महाशिवरात्रि स्पेशल रेसिपी: महाशिवरात्रि व्रत में खाने के लिए बनाएं मसालेदार फलाहारी साबूदाने की खिचड़ी, यहां जानिए इसकी आसान रेसिपी
- महाशिवरात्रि व्रत में खाएं मसालेदार फलाहारी खाना
- बनाइए मसालेदार फलाहारी साबूदाने की खिचड़ी
- यहां जानिए फलाहारी खिचड़ी की आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के त्योहार का बेहद ही खास महत्व है। इस खास दिन पर लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके साथ ही कुछ भक्त भोलेनाथ को प्रसंन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। अगर आपने भी आज भगवान शिव को प्रसंन्न करने के लिए व्रत रखा है। और कुछ टेस्ट फलाहारी खाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक स्पेशल डीश लेकर आए हैं। इस डीश का नाम मसालेदार फलाहारी साबूदाने की खिचड़ी है। जिसे आप बड़ी ही आसानी से कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं मसालेदार फलाहारी साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी के बारे में-
सामग्री
साबूदाना
मूंगफली
जीरा
हरी मिर्च
करी पत्ता
आलू
गाजर
टमाटर
नींबू का रस
सेंधा नमक
घी
धनिए के पत्ते
वीडियो क्रेडिट: Kabita's Kitchen
Created On :   8 March 2024 7:04 PM IST