होली स्पेशल रेसिपी: होली पर घर में बनाएं शाही चंद्रकला गुजिया, टेस्ट की गेस्ट तारीफ करते नहीं थकेंगे

होली पर घर में बनाएं शाही चंद्रकला गुजिया, टेस्ट की गेस्ट तारीफ करते नहीं थकेंगे
  • इस त्योहार गुजिया करें मेहमान का स्वागत
  • मिनटों में सीखें गुजिया बनाना
  • टेस्ट की गेस्ट करेंगे तारीफ

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हाल ही महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं अब रंगो का त्योहार होली को आने में कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं, नाचते हैं और अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं और होली की बधाई देते हैं। होली पर कई पकावान बनाए जाते हैं लेकिन होली पर गुजिया ना बने तो त्योहार अधूरा सा लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए शाही चंद्रकला गुजिया बनाने की एक आसान और स्वाद से भरपूर रेसिपी लेकर आएं हैं। जिसे खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

सामग्री-

मैदा - 2 कप (250 ग्राम)

माव - 1/2 कप (100 ग्राम)

पिसी चीनी - 1/2 कप (75 ग्राम)

घी - 1/4 कप (60 ग्राम)

चीनी - 2 कप (400 ग्राम)

सूजी - 1/4 कप (50 ग्राम)

सूखा नारियल - 1/4 कप

किशमिश (कटी हुई) - 2 बड़े चम्मच

काजू (बारीक कटे हुए) - 2 टेबल स्पून

बादाम (बारीक कटे हुए) - 2 बड़े चम्मच

इलायची - 1/2 छोटा चम्मच

इलायची - 4

काली मिर्च - 1/2 छोटा चम्मच

जायफल - 1 छोटा चम्मच

केसर के धागे 10 से 12

पिस्ता सजाने के लिए - पिस्ता

तलने के लिये घी - तेल तलने के लिये

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

Created On :   23 March 2024 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story