सूजी से मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट गुलाब जामुन, जानें आसान रेसिपी

  • रेसिपी की सामग्री आसानी से मिल जाती है
  • सूजी के अलावा अन्य सामग्री में चीनी प्रमुख है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मीठा खाना भला किसे पसंद नहीं होता, फिर बात हो गुलाब जामुन की तो नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। बच्चे हों या बड़े यह लगभग सभी की फेवरेट होती है। बाजार में तो गुलाब जामुन आसानी से मिल ही जाती है। घरों पर भी इसे खूब बनाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सूजी से बनी गुलाब जामुन ट्राय की है, यह बहुत ही कम समय में और बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।

सूजी की गुलाब जामुन बनाने के लिए आपको अधिक सामग्री की आवश्यकता नहीं होती। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस आसान रेसिपी के बारे में। आइए जानते हैं इस रेसिपी में उपयोग होने वाली सामग्री के बारे में...

गुलाब जामुन के लिए सामग्री

देसी घी 1 चम्मच

दूध 1.5 कप

सूजी 1 कप

फ्राई के लिए तेल आवश्यकतानुसार

चासनी बनाने के लिए सामग्री

चीनी 2 कप

पानी 3 कप

इलायची 4-5

केसर के धागे आवश्यकतानुसार

वीडियो क्रेडिट: Priyanka Kitchen Zone

Created On :   26 July 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story