रेसिपी: इस बारिश के मौसम में घर पर बनाएं स्वादिष्ट भुट्टे के बड़े, इस आसान रेसिपी से

  • इस बारिश के मौसम में घर पर बनाएं स्वादिष्ट भुट्टे के बड़े
  • इस आसान रेसिपी से बनाएं भुट्टे के बड़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। मानसून का मौसम तो लगभग सबको अच्छा लगता है और हर किसी का दिल झूम उठता है। इस सुहावने मौसम में कुछ चटपटा और मसालेदार खाना मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। ऐसे में मजा तब दोगुना हो जाता है, जब बारिश में कुछ चटपटा खाने को मिल जाए। इस सीजन में आपने मूंग के उड़द के और भाजी बड़े तो खाए ही होंगे। लेकिन ये हर घर में बनना बेहद कॉमन है। ऐसे में क्यों न इस बार भुट्टे के बड़े बनाकर बारिश के मजे लिया जाए। इसलिए आज हम आपको भुट्टे के बड़े बनान बताएंगे जो कि बनाने में एकदम आसान हैं और खाने बेहद ही यूनिक और टेस्टी लगते हैं।

यह भी पढ़े -अगर आप भी हैं फिटनेस फ्रीक, तो जरूर ट्राई करें मूंगदाल से बना आसान पैन केक, जानें पूरी रेसिपी

सामग्री

भुट्टा

चावल का आटा

बेसन

अजवाइन

जीरा

यह भी पढ़े -इस वीकेंड घर पर ट्राई करें पंजाबी दम आलू की टेस्टी रेसिपी, स्वाद की लोग जमकर करेंगे तारीफ

हल्दी

लाल मिर्च पाउडर

हरी धनिया

कढ़ी पत्ता

नमक

प्याज

वीडियो क्रेडिट- Indian vlog and recipe

यह भी पढ़े -घर पर बनाएं तरीका शकरकंद रबड़ी की टेस्टी डिश, बच्चों को आएगी काफी पसंद

Created On :   30 Jun 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story