स्वतंत्रता दिवस स्पेशल रेसिपी: बिना गैस और मावे के बनाएं 10 मिनट में रंगीन मिठाई, मुंह में जाते ही जाएगी घुल
- स्वतंत्रता दिवस पर मेहमानों को खिलाएं घर पर बनी स्वादिष्ट मिठाई
- चलिए जानते हैं कलरफुल मिठाई बनाने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोई भी त्योहार हो या किसी भी नए काम की शुरुआत करनी हो, मुंह मीठा होना तो बनता ही है। हम हर त्योहार पर हम बाजार से मिठाई तो लाते ही हैं। लेकिन इस स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए आप घर पर ही मिठाई बना सकते हैं। आज हम आपके लिए एक आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खाकर आपके बच्चों और मेहमानों का दिल खुश हो जाएगा। इस मिठाई की सबसे अच्छी चीज ये है कि इसे बनाने के लिए आपको गैस का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। ये स्वादिष्ट मिठाई बिना मावे के बनती है और मुंह में रखते ही पिघल जाती है। तो चलिए जानते हैं इस कलरफुल मिठाई को बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़े -रक्षाबंधन के मौके पर बनाएं रसगुल्ले की स्वादिष्ट रेसिपी, जानिए पूरी विधि
सामग्री
बादाम: 50 ग्राम
नारियल पाउडर: 60 ग्राम
चीनी: 60 ग्राम
दूध पाउडर: 140 ग्राम
पाउडर चीनी: 60 ग्राम
तेल: 2 बड़े चम्मच
गुलाब का अर्क
खाने का रंग
क्रेडिट- The Tasty Classics
Created On :   9 Aug 2024 6:44 PM IST