रेसिपी: इस आसान रेसिपी से बनाएं चिकन मलाई कबाब, हर कोई करेगा तारीफ

  • इस आसान रेसिपी से बनाएं चिकन मलाई कबाब
  • हर कोई करेगा तारीफ इस रेसिपी की तारीफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चिकन मलाई टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले चिकन के छोटे टुकड़े काटें। इसके बाद एक बड़े बाउल में ‍चिकन के पीस लें और उसमें ताजी क्रीम,दही, अदरक-लहसुन का पेस्ट, गरम मसाला, पाउडर, नींबू रस, थोड़ा सा तेल, नमक अच्छे से मिलाएं। फिर एक घंटे के लिए मेरिनेट करें। तय समय बाद चिकन को निकालें। अब मीडियम आंच पर एक कढ़ाई में तेल डाल कइस आसान रेसिपी से बनाएं चिकन मलाई कबाब, हर कोई करेगा तारीफर गर्म करें। तेल के गर्म होते ही मेरिनेट चिकन डाल कर 20 से 25 मिनट कर पकाएं। तय समय बाद आंच बंद कर दें। गरम-गरम चिकन मलाई कबाब का स्वाद लें।

यह भी पढ़े -घर पर बनाएं मसालेदार आलू कतली की स्वादिष्ट रेसिपी, खाने वाले करेंगे जमकर तारीफ

सामग्री

500 ग्राम बोनलेस चिकन

4 बड़े चम्मच क्रीम या मलाई

4 बड़े चम्मच गाढ़ा दही

1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट

स्वादानुसार

1 छोटा चम्मच मक्के का आटा

1/2 टेबल स्पून काली मिर्च पाउडर

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

2 टेबल स्पून हरा धनिया

2 हरी मिर्च

1 बड़ा चम्मच तेल

1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर

वीडियो क्रेडिट-Cook with Lubna

यह भी पढ़े -खाना है कुछ अलग तो, इस रेसिपी से बनाएं महाराष्ट्रीयन मासवडी

Created On :   21 Feb 2024 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story