रेसिपी: वेलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर के लिए बनाए कैरेमल चॉकलेट बॉल्स, जानें पूरी रेसिपी
- वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे भी सेलिब्रेट किया जाता है
- पार्टनर को अपने हाथों से बना चॉकलेट गिफ्ट करें
- यहां जानिए कैरेमल चॉकलेट बॉल्स की पूरी रेसिसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा। वेलेंटाइन डे से पहले वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है जिसमें हर दिन कुछ न कुछ खास होता है। रोज डे से शुरू होने वाले वेलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे और टेडी डे भी मनाया जाता है। चॉकलेट डे के लिए बाजार से महंगे चॉकलेट्स खरीदने की जगह आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। ज्यादातर लोगों को बेहद पसंद आने वाली कैरेमल चॉकलेट बॉल्स आप घर पर बेहद आसानी से बना सकते हैं। इस साल चॉकलेट डे पर इस रेसिपी की मदद से पार्टनर को अपने हाथों से बने चॉकलेट गिफ्ट करें।
सामग्री -
डार्क चॉकलेट - 1 कप
कैरेमल सॉस - ¼ कप
मिल्क चॉकलेट - 2 बड़ा चम्मच
सजावट के लिए सुनहरी चीनी
सामग्री (कैरेमल सॉस) -
दूध -1 कप + ¼ कप
चीनी - ½ कप
मक्खन - 1 बड़ा चम्मच
वीडियो क्रेडिट - Manisha Bharani's Kitchen
Created On :   6 Feb 2024 12:29 PM IST