लोहड़ी स्पेशल: गजक के बिना अधूरा है लोहड़ी का त्योहार, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

  • 14 जनवरी को मनाया जाएगा लोहड़ी का त्योहार
  • गजक के बिना अधूरा है लोहड़ी का त्योहार
  • इस आसान रेसिपी से करें तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मकर संक्राति के एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। लोहड़ी के त्योहार की धूम कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है। लोग इसके लिए पहले से खरीदारी करके रखते हैं। इसके साथ खाने-पीने के सामान भी पहले से बनाने लगते हैं। बहुत से लोग लोहड़ी के दिन अपने घर मेहमानों को बुलाते हैं। लोहड़ी का त्योहार गुड़, गजक के साथ मनाया जाता है। इन मिठाइयों के बिना लोहड़ी का असली स्वाद नहीं आता। ऐसे में पहले से ही त्योहार के लिए गजक तैयार करके रखें। इसे बनाना बेहद ही आसान है।

यह भी पढ़े -इस साल लोहड़ी पर दिखाना है सबसे सुंदर तो, इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें आईडियाज

सामग्री-

गुड़

पानी

शक्कर

तिल

तेल

वीडियो क्रेडिट- Ajmer Rasoi

यह भी पढ़े -लोहड़ी पर बनाएं गुड़ वाले पॉपकॉर्न, इस आसान रेसिपा से

Created On :   4 Jan 2024 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story