रेसिपी: करवाचौथ पर अपने घरवालों और पतिदेव के लिए इस तरीके से बनाएं मूंग दाल का हलवा, सब हो जाएंगे इम्प्रेस
- करवाचौथ पर अपने घरवालों और पतिदेव के लिए बनाएं मूंग दाल का हलवा
- मूंग दाल की इस रेसिपी की सब करेंगे तारीफ
- मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवाचौथ का त्योहार आने ही वाला है। इस दिन सारी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और तरह तरह के पकवान भी बनाती हैं। अगर आपका ये पहला करवाचौथ है और आप अपने पति के साथ घरवालों को भी करना चाहती हैं इम्प्रेस तो बिल्कुल चिंता ना करें। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लाए हैं जिसे खाकर सब कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा। आज हम आपके लिए लाए हैं मूंग दाल के हलवे की सबसे आसान और टेस्टी रेसिपी। इस तरह से मूंग दाल का हलवा बनाएंगी तो सबको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। चलिए जानते हैं मूंग दाल के हलवे को बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में।
मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सामग्री
हरी दाल - 1/2 कप (110 ग्राम)
सूजी - 2 बड़े चम्मच (25 ग्राम)
दूध - 2 कप (1/2 लीटर)
घी - 1/2 कप (110 ग्राम)
बादाम के टुकड़े - 2 बड़े चम्मच
काजू - 2 बड़े चम्मच, कटे हुए
चीनी - 1/2 कप+1 बड़ा चम्मच (125 ग्राम)
इलायची - 4 नग
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   14 Oct 2024 5:38 PM IST