रेसिपी: घर पर बनाना चाहते हैं हलवाई जैसी स्वादिष्ट और कुरकुरी जलेबी, तो ट्राई करें इस रेसिपी को, उंगलियां चाटेंगे लोग
- घर पर बनाएं मार्केट स्टाइल रेसिपी
- लोगों को आएगी बहुत ही ज्यादा पसंद
- रेसिपी की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कभी-कभी जलेबी खाने का मन होने लगता है। ऐसे में बाहर से लाने से अच्छा है आप घर पर ही जलेबी बना लें। लेकिन आपको अगर जलेबी बनानी नहीं आती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए बहुत ही आसान और मजेदार रेसिपी लेकर आए हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप घर पर ही हलवाई स्टाइल में जलेबी बना पाएंगे। चलिए शानदार और कुरकुरी जलेबी बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
जलेबी बनाने के लिए सामग्री
2 कटोरी चीनी
1 कटोरी पानी
1 चुटकी इलाइची पाउडर
1 कटोरी मैदा
1 बड़ा चम्मच घी
1 पैकेट ईएनओ
1 कटोरी पानी
तेल/घी फ्राई करने के लिए
वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi
यह भी पढ़े -बिना अंडा, ओवन, तेल के बनाना चाहते हैं घर पर ही कप केक, तो इस रेसिपी को करें ट्राई, क्रिसमस पर सब हो जाएंगे खुश
Created On :   28 Dec 2024 6:31 PM IST