रेसिपी: इस नवरात्रि माता दुर्गा के लिए बनाएं सॉफ्ट-सॉफ्ट रसगुल्लों का भोग, मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद

  • 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है नवरात्रि
  • घर पर बनाएं दुर्गा जी के लिए स्वादिष्ट भोग
  • मां दुर्गा को करें प्रसन्न

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नवरात्रि हिंदुओं का बेहद पवित्र और खास त्योहार है। इस साल नवरात्रि 3 अक्टूर से लेकर 12 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। देशभर में नवरात्रि के समय एक अलग ही तरह का उत्साह नजर आता है। इन दिनों लोग माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं। लोग बड़े ही धूमधाम से मां दुर्गा को घर विराजमान करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। अब दुर्गा जी आने वाली हैं तो ऐसे में हर दिन माता के लिए कुछ ना कुछ स्वादिष्ट भोग तो जरूर बनाया जाएगा। इसलिए आज हम आपके लिए टेस्टी एंड सॉफ्ट रसगुल्ले बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप काफी आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि मात्र चार चीजों में स्वादिष्ट रसगुल्ले कैसे बन सकते हैं? अगर आप ये रेसिपी की मदद लेंगे तो इस मिठाई को बनाना बेहद आसान हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं रस से भरे रसगुल्ले बनाने की सामग्री।

यह भी पढ़े -तिकोने समोसे खाकर हो गए हैं बोर, तो करें इन समोसा रोल को ट्राई, एक बार खा लेंगे तो हर बार ट्राई करने का करेगा मन

सामग्री

गाय का दूध -1 लीटर

चीनी -1.5 कप

पानी - 4.5 कप

सफेद सिरका - 2 बड़े चम्मच

क्रेडिट- Kabita's Kitchen

यह भी पढ़े -एक जैसी आलू की सब्जी खाकर हो गए हैं बोर, तो करें इस मजेदार और आसान आलू की सब्जी को ट्राई

Created On :   26 Sept 2024 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story