रेसिपी: बप्पा को भोग लगाना चाहते हैं कुछ खास तो, घर पर बनाएं बिल्कुल आसान और स्वादिष्ट चॉकलेट मोदक

  • घर पर बनाएं मार्केट जैसा चॉकलेट मोदक
  • चॉकलेट मोदक बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणेश चतुर्थी शुरू हो चुकी है। हर रोज बप्पा को भोग चढ़ाना होता है। लेकिन रोज रोज समझ नहीं आता क्या चढ़ाएं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक अनोखे तरह के मोदक। जिसका भोग आप बप्पा को लगाएंगे तो बप्पा को बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। वैसे ऐसा माना जाता है कि बप्पा को मोदक बहुत ज्यादा पसंद हैं। तो आज हम आपके लिए एक अलग तरह की मोदक की रेसिपी लाए हैं जिसे खाकर बप्पा को बहुत आनंद आएगा। साथ ही आपके बच्चों को भी बहुत पसंद आएंगे। आज हम बनाने वाले हैं चॉकलेट मोदक। इसको बनाना जितना आसान है उतने ही स्वादिष्ट ये खाने में लगते हैं।

चॉकलेट मोदक बनाने के लिए सामग्री

2 कप दूध

½ कप चीनी

1 कप सूखा नारियल

¼ कप दूध पाउडर

2 बड़े चम्मच कॉर्न सिरप

250 ग्राम मिल्क चॉकलेट

वीडियो क्रेडिट- Aarti AtmaRam Recipes

Created On :   15 Sept 2024 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story