रेसिपी: घर में साधारण नाश्ता खाकर हो चुके हैं बोर, तो ट्राई करें गेंहू के आटे से तैयार टेस्टी रेसिपी
- घर में साधारण नाश्ता खाकर हो चुके हैं बोर
- ट्राई करें गेंहू के आटे से तैयार टेस्टी रेसिपी
- जानिए इसे बनाने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। घर के खाने में हम गेंहू के आटा का प्रयोग करते है। जो स्वादिष्ट होने के साथ हमारी सेहत के लिए काफी हेल्थी भी होता है। अक्सर देखा जाता है कि घर में रोटी बनाने के बाद खाना बच जाता है। जिसे कई बार हम फ्रिज में रखकर स्टोर कर देता है। हालांकि, आप रात में बच्चे हुए गेंहू के आटा से सुबह के समय गरमागरम और टेस्टी नाश्ता तैयार कर सकते है। जिसे आप बढ़ी सरलता के साथ बना सकता है। अच्छी बात यह है कि इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको ज्याद मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। यदि आप सुबह नाश्ते में बार-बार पोहा, दलिया, उपमा, समोसा और कचोड़ी खाकर बोर हो चुके हैं तो गेंहू की इस स्वादिष्ट रेसिपी को जरूर ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने की विधि के बारे में
सामग्री-
गेंहू का आटा - 1 कप
सूजी - 1 चम्मच
नमक - 1/4 चम्मच
तेल - 1 चम्मच
कसा हुआ कच्चा आलू - 1
कटी हुई प्याज - 1/2 चम्मच
कटी हुई गाजर - 1/2 कप
कटी हुई धनिया पत्ता - 2 चम्मच
कटी हुई अदरक और हरी मिर्ची - 1 चम्मच
लाल मिर्च - 1/2 चम्मच
चाट मसाला - 1/2 चम्मच
धनिया पॉउडर - 1/2 चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
हरी चटनी - 1/4 चम्मच
मैदा - 2 चम्मच
लाल मिर्च के टुकड़े - 1/2 चम्मच
तिल के बीज - 1 चम्मच
धनिया के बीज- 1 चम्मच
तेल - फ्राइिंग के लिए
वीडियो क्रेडिट - COOK EAT REPEAT
Created On :   3 Feb 2024 1:47 AM IST