रेसिपी: तीखा खाने की हो रही है क्रेविंग, तो घर पर बनाएं मार्केट स्टाइल हनी चिली पोटैटो, मीठे और तीखे का शानदार कॉम्बिनेशन बना लेगा आपको फैन

  • घर पर बनाएं मार्केट स्टाइल हनी चिली पोटैटो
  • तीखे और मीठे का शानदार कॉम्बिनेशन
  • हनी चिली पोटैटो की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको अक्सर बाहर के खाने की क्रेविंग होती है। या आपको कुछ तीखा खाने की क्रेविंग हो रही है तो आप घर बैठे ही मार्केट जैसी डिश घर पर ही बना सकते हैं। ये डिश इतनी ज्यादा टेंपटिंग है कि अगर आप एक बार बना लेंगे तो दोबारा बनाने से खुद को बचा नहीं पाएंगे। आज हम आपको बताने वाले हैं एक बहुत ही आसान और टेस्टी रेसिपी के बारे में। जिसका नाम है हनी चिली पोटैटो। ये डिश जितनी स्पाइसी है उतना ही टेस्ट हनी अपनी मिठास से बैलेंस कर देती है। चलिए आपको बताते हैं इस प्यारी सी डिश की आसान सी और टेस्टी रेसिपी और सामग्री के बारे में।

हनी चिली पोटैटो बनाने के लिए सामग्री

आलू (छिलके वाले) - 4 (100 ग्राम)

अरारोट - ¼ कप (4 बड़े चम्मच)

शिमला मिर्च (लंबवत कटी हुई) - ½ कप

तिल - 1 बड़ा चम्मच

अदरक (कद्दूकस किया हुआ) - ½ इंच

हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) - 2

टमाटर सॉस - 2 बड़े चम्मच

शहद - 1.5 बड़ा चम्मच

सिरका - 1 छोटा चम्मच

लाल मिर्च सॉस - 1 छोटा चम्मच

सोया सॉस - 1 छोटा चम्मच

लाल मिर्च के टुकड़े - ¼ छोटा चम्मच

नमक - 1 छोटा चम्मच से कम

तलने के लिए तेल

यह भी पढ़े -नाश्ते में पोहा खाकर हो गए हैं बोर, तो 1 कप चावल के आटे से बनाएं मार्केट जैसे सॉफ्ट एंड स्पंजी ढोकले

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

यह भी पढ़े -डोसा खाने का है मन, तो इस तरीके से घर पर ही बनाएं चावल से बना कुरकुरा डोसा, साथ में बनाएं चटनी

Created On :   12 Oct 2024 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story