रेसिपी: घर पर बनाना चाहते हैं मार्केट जैसा फ्रैंकी रोल, तो अपनाएं इस आसान सी रेसिपी को, बच्चे हो जाएंगे खुश
- घर पर बनाएं कुछ हटकर नाश्ता
- बच्चे हो जाएंगे खुश
- फ्रैंकी रोल बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम के नाश्ते में अगर आप चाय-बिस्किट या पोहा खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप घर पर ही आराम से मार्केट स्टाइल वेज फ्रैंकी रोल बना सकते हैं। हालांकि, हममें से ज्यादातर लोगों ने फ्रैंकी रोल तो खाया ही होगा। लेकिन जब बनाने की बात आती है तो ये काम मुश्किल लगता है। कई लोगों कि ये शिकायत होती है कि फ्रैंकी रोल मार्केट जैसा क्रिस्पी और टेस्टी नहीं बनता। तो आज हम आपको वेज फ्रैंकी रोल की शानदार रेसिपी। जिसकी मदद से आप आराम से बना लेंगे। तो चलिए इसको बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
वेज फ्रैंकी रोल बनाने के लिए सामग्री
तेल - 1
कटा हुआ प्याज - 2
कटी हुई हरी मिर्च - 2
अदरक और लहसुन का पेस्ट -1/2 छोटा चम्मच
कटी हुई शिमला मिर्च - 2 बड़े चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी - 1/4 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
गरम मसाला - 1/2 छोटा चम्मच
टमाटर केचप - 2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च सॉस - 1 छोटा चम्मच
कद्दूकस किया हुआ उबला आलू - 1
उबला हुआ स्वीट कॉर्न - 2 बड़े चम्मच
स्वादानुसार नमक
कटा हुआ धनिया
मेयोनेज
चाट मसाला
कद्दूकस किया हुआ पनीर
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   30 Jan 2025 12:30 AM IST