रेसिपी: सिर्फ 1 कप मिल्क पाउडर से बनाएं दिवाली के लिए स्वादिष्ट रंग-बिरंगी मिठाई, खाते ही मन हो जाएगा मीठ-मीठा

  • मेहमानों के लिए घर पर बनाएं टेस्टी स्वीट्स
  • बिना गैस का इस्तेमाल किए बनाएं कलरफुल मिठाई
  • जानें दिवाली स्पेशल मीठा बनाने की विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिवाली रोशनी का त्योहार है जिसका इंतजार पूरे साल किया जाता है। इस दिन सभी लोग एक दूसके के घर जाकर बधाई देते हैं और मुंह मीठा कराते हैं। ऐसे में क्यों ना आप अपने हाथों से मिठाई बनाएं और सबका मुंह मीठा कराएं। आज हम आपके लिए दिवाली स्पेशल मिठाई लेकर आए हैं जो देखने में एकदम कलरफुल है। इस मिठाई की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बनाने के लिए ना तो गैस की जरूरत है और ना ही मावा की। अगर आप इस रंग-बिरंगी मिठाई से मेहमानों का मुंह मीठा कराएंगे तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा। तो चलिए जानते हैं 1 कप मिल्क पाउडर से भरपूर मिठाई बनाने के लिए किन-किन सामग्री जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़े -इस दिवाली हैं बहुत बिजी लेकिन सबकी है वेज बिरयानी की डिमांड, तो इस इंस्टेंट रेसिपी को करें ट्राई, एक बार में सारा सामान डालकर बनाएं झटपट बिरयानी

सामग्री

100 ग्राम नारियल पाउडर

60 ग्राम चीनी

60 ग्राम बादाम

160 ग्राम मिल्क पाउडर

60 ग्राम चीनी पाउडर

2 टेबलस्पून तेल

गुलाबी फूड कलर (रोज एसेंस)

क्रेडिट- The Tasty Classics

Created On :   24 Oct 2024 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story