रेसिपी: अगर आप भी हैं कोल्ड कॉफी पीने के शौकीन, तो ट्राई करें ये आसान रेसिपी, अब रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट घर पर

  • घर पर कुछ ही मिनटों में बनाएं कोल्ड कॉफी
  • कुछ ही सामग्री से आएगा कमाल का स्वाद
  • जानें कोल्ड कॉफी बनाने की विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोल्ड कॉफी एक ऐसी ड्रिंक है जो लोग हर मौसम में पीना पसंद करते हैं। कोल्ड कॉफी लवर्स को तो इस बात से फर्क ही नहीं पड़ता कि ठंड है या गर्मी। हममें से ज्यादातर लोग जब भी बाहर जाते हैं और जब बात ड्रिंक्स की आती है तो कोल्ड कॉफी ही पहली पसंद होती है। लेकिन अक्सर लोगों की शिकारत होती है कि, केफे जैसी कोल्ड कॉफी घर पर नहीं बन पाती है। घर पर बनी कॉफी का टेस्ट भी सही नहीं होता और बनाने में काफी मेहनत भी लगती है। लेकिन आज हम कोल्ड कॉफी बनाने की एक आसान रेसिपी लेकर आएं हैं जिसकी मदद से आप बेहद कम समय में बाजार जैसी कॉल्ड कॉफी बना कर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानें इसे बनाने की विधि।

सामग्री

कॉफी- 8 बड़े चम्मच

चीनी- 8 बड़े चम्मच

पानी- 8 बड़े चम्मच

बर्फ के टुकड़े

चीनी पाउडर

ठंडा दूध

चॉकलेट चिप्स

चॉकलेट सिरप

गर्म दूध

क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   12 Nov 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story