रेसिपी: परिवार के साथ उठाएं साउथ के स्पेशल नारियल कोफ्ते का लुत्फ, जानें सबसे सिंपल रेसिपी

  • साउथ में बड़े चाव से खाए जाते हैं नारियल कोफ्ते
  • परिवार के लिए बनाएं यूनिक नाश्ता
  • कुछ ही मिनटों में बनकर होगा तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ में नारियल से बने पकवान खूब चाव से खाए जाते हैं। इनमें से ही एक नाश्ता है नारियल के कोफ्ते। ये इतने स्वादिष्ट होते हैं कि पूछो ही मत। अगर आप भी बिलकुल साउथ स्टाइल में नारियल के कोफ्ते बनाना चाहते हैं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें जो हम आपके लिए आज लेकर आए हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और टेस्ट भी नंबर वन। तो चलिए जानते हैं नारियल के कोफ्ते बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

कोफ्ते का पेस्ट बनाने के लिए सामग्री

Oil(तेल) - Some

Green Cardamom(हरी इलायची) - 1

Clove(लौंग) - 4-5

Black Pepper Seeds(काली मिर्च) - Some

Cumin (जीरा) - 1/2 Tsp

Cinammon Stick(दालचीनी) - 1

Star Anice(चक्र फूल) - 1

Garlic(लहसुन) - 4-5

Onion(प्याज) - 2

Green Chili(हरी मिर्च) - 1-2

Ginger(अदरक) - Some

Tomato(टमाटर) - 3-4

Salt(नमक) - As per taste

Kashmiri Red Chili Powder(कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर) - 1 Tsp

Water(पानी) - 1-1.5 Cup

Cashew(काजू) - 8-10

Melon Seeds(तरबूज के बीज)

कोफ्ते के लिए सामग्री

Fresh Coconut(ताजा नारियल) - 1

Potato(आलू) - 2 Boiled & Grated

Ginger(अदरक) - Some

Green Chili(हरी मिर्च) - 1-2

Coriander Leaves(धनिया पत्ती)

Roasted Gram Flour(भुना हुआ बेसन)- 3-4 Spoon

Salt(नमक) - As per taste

Red Chilli Powder(लाल मिर्च पाउडर)

Coriander Powder(धनिया पाउडर) - 1 Tsp

Dried Mango Powder(अमचूर पाउडर )

Oil(तेल) - For frying

ग्रेवी के लिए सामग्री

Oil(तेल)

Coriander Powder(धनिया पाउडर) - 1 Tsp

Turmeric Powder (हल्दी पाउडर)

Kashmiri Red Chilli Powder(कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर)

Roasted Cumin Powder(भुना जीरा पाउडर) - 1/2 Tsp

Gravy(ग्रेवी)

Salt(नमक) - As per taste

Sugar(चीनी) - 1/2 Tsp

Kofte(कोफ्ते)

Red Chilli Oil(लाल मिर्च का तेल)

Coriander Leaves(धनिया पत्ती)

क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   17 March 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story