रेसिपी: घर पर बनाएं मार्केट जैसी टेस्ट एंड सॉफ्ट चॉकलेट, बच्चों का दिल हो जाएग खुश
- बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद है चॉकलेट
- अब कुछ ही मिनटों में घर पर बनाएं चॉकलेट
- जानें सबसे आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चे हों या बड़े, चॉकलेट का नाम सुनते ही सब लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। पेट कितना भी भरा क्यों ना हो लेकिन चॉकलेट के लिए हमेशा थोड़ी जगह खाली होती ही है। लेकिन हम अक्सर मार्केट से ही चॉकलेट लेकर आते हैं। कई लोग तो ये सोचते हैं कि चॉकलेट बनाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि ये सच नहीं है। आज हम आपके लिए सॉफ्ट-सॉफ्ट चॉकलेट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये रेसिपी इसनी आसान है कि इसमें आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। तो चलिए जानते हैं स्वादिष्ट चॉकलेट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
टेस्ट चॉकलेट बनाने के लिए सामग्री
कोको बटर - 1/2 कप
आइसिंग शुगर - 1/2 कप
कोको पाउडर - 1/2 कप
मिल्क पाउडर - 1/4 कप
वेनिला एसेंस - 1/4 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
क्रेडिट- My Lockdown Rasoi
Created On :   27 Jan 2025 3:13 PM IST