रेसिपी: इस क्रिसमस अपने घर पर बनाएं बिना अंडे की टेस्टी और क्रिस्पी चॉकलेट चिप कुकीज, खाकर मन हो जाएगा खुश
- क्रिसमस पर बनाएं चॉकलेट चिप्स कुकीज
- खाकर बच्चे हो जाएंगे खुश
- चॉकलेट चिप्स कुकीज बनाने के लिए सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। क्रिसमस का त्योहार आने वाला है। ये त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है। इस त्योहार में बच्चों से लेकर बड़ों तक में हर्षोल्लास भरा होता है। इस त्योहार में तरह-तरह के केक्स के साथ अलग-अलग प्रकार की कुकीज भी बनती हैं। हालांकि, कुछ लोग बाहर से लाना प्रिफर करते हैं। लेकिन अगर आप घर में बिल्कुल आराम से और बिना अंडे के कुकीज बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही आसान रेसिपी लाए हैं। जिसकी मदद से आप घर पर ही बिल्कुल आराम से चॉकलेट चिप्स कुकीज बना सकते हैं। इसको खाकर बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आनंद आ जाएगा। चलिए इसकी सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
चॉकलेट चिप्स कुकीज बनाने के लिए सामग्री
अनसाल्टेड मक्खन 1/2 कप / 115 ग्राम (पिघला हुआ)
कैस्टर चीनी 1/2 कप / 110 ग्राम
हल्की भूरी चीनी 1/2 कप / 110 ग्राम
पानी 2 TBSP / 30 ML
तेल 1 TSP / 5 ML
बेकिंग पाउडर 1 TSP / 4 ग्राम
वेनिला एसेंस 1 TSP / 5 ML
रिफाइंड आटा 1 + 1/3 कप / 190 ग्राम
मकई का आटा 1 TBSP / 8 ग्राम
बेकिंग सोडा 1/2 TSP / 3 ग्राम
नमक 1/2 TSP / 3 ग्राम
डार्क चॉकलेट 3/4 - 1 कप / 150 ग्राम
फ्लेकी नमक एक चुटकी (ऑप्शनल)
वीडियो क्रेडिट- Your Food Lab
Created On :   12 Dec 2024 6:24 PM IST