रेसिपी: बच्चों के लंच बॉक्स में दें टेस्टी एंड चीजी ब्रेड पिज्जा, बन जाएगा झटपट

  • बच्चों को काफी पसंद आएगा ब्रेड पिज्जा
  • तुरंत बनने वाला टेस्टी नाश्ता
  • जानें बनाने की पूरी विधि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार सुबह उठने में हमें देरी हो जाती है। ऐसे में बच्चों के टिफिन बॉक्स में क्या दें ये समझ ही नहीं आता। तो आज हम आपके लिए एक टेस्टी रेसिपी लेकर आए हैं जो बच्चों को बेहद पसंद आएगी और झटपट बन जाएगी। पिज्जा तो हम सब ने खाया होगा लेकिन क्या आपने ब्रेड पिज्जा खाया है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं तुरंत बन जाने वाली इस टेस्टी डिश को तैयार करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

सामग्री

ब्रेड स्लाइस

पिज्जा सॉस

मेयोनेज

कद्दूकस किया हुआ पनीर

शिमला मिर्च

प्याज

टमाटर

अजवायन

मिर्च के गुच्छे

क्रेडिट- candid food vlogs

Created On :   31 Dec 2024 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story