रेसिपी: खाना है स्वादिष्ट सैंडविच लेकिन लहसुन प्याज से है परहेज, तो करें इस सैंडविच को ट्राई, बच्चे भी हो जाएंगे खुश
- घर पर बनाएं आराम से बिना लहसुन प्याज का सैंडविच
- सैंडविच बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। त्योहारों का महीना शुरू होने को आया है। ऐसे में बहुत से लोगों के घर पर लहसुन प्याज से परहेज किया जाएगा। लेकिन बहुत से लोगों को फास्ट फूड्स खाने का मन होता है। जिसके लिए बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं बिना लहसुन प्याज का बना सैंडविच। जिसे बनाना बहुत ज्यादा आसान है। आप घर पर ही मार्केट स्टाइल सैंडविच बना पाएंगे। वो भी बिना लहसुन प्याज का। इसको बनाना जितना ही आसान है उतना ही ज्यादा स्वादिष्ट ये खाने में लगेगा। एक बार बना लेंगे तो दोबारा बनाने से अपने आपको रोक नहीं पाएंगे। आप इसको घर में नाश्ते में खा सकते हैं और तो और बच्चों के लिए लंच में भी बना सकते हैं। आपके बच्चे बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे। तो चलिए बताते हैं आपको इसे बनाने के आसान तरीके के बारे में।
सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
व्हाइट सैंडविच ब्रेड -2
स्टफिंग के लिए --
शिमला मिर्च -1/2 कप कटी हुई
गाजर -1/2 कप कद्दूकस की हुई
गोभी -1/2 कप कटी हुई
टमाटर -1 कटा हुआ
उबला हुआ स्वीट कॉर्न -1/2 कप
चिली फ्लेक्स -1/2 टीएसपी
ओरिगेनो -1/2 टीएसपी
काली मिर्च पाउडर -1/2 टीएसपी
मेयोनेज़ -4 बड़े चम्मच
स्वादानुसार नमक
मक्खन
वीडियो क्रेडिट- Mitu's Home Kitchen
Created On :   17 Sept 2024 1:02 PM GMT