रेसिपी: अब ठेले जैसी चटपटी और क्रिस्पी भेलपूरी घर पर, सब पूछते रह जाएंगे रेसिपी
- हर उम्र के लोगों को पसंद है भेलपूरी
- परिवार के लिए अपने हाथों से बनाएं टेस्टी नाश्ता
- जानें भेलपूरी बनाने के लिए सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भूलपूरी एक ऐसी डिश है जिसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं। कभी कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन होता है को कई लोग भेलपूरी खाना पसंद करते हैं। ये लाइट होने के साथ-साथ काफी चटपटी होती है। वहीं, शाम के समय स्पाइसी भेलपुरी मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आपकी बनाई हुई भेलपूरी में भी ठेले वाला बढ़िया स्वाद आएगा। आपके परिवार वाले बता ही नहीं पाएंगे कि ये बाहर से आई है या घर पर बनी है। तो चलिए जानते हैं चटपटी और एकदम क्रिस्पी भेलपूरी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
सामग्री
मुरमुरे - 5 cup
तेल - 1 tsp
हल्दी पाउडर-1/4 tsp
स्वादानुसार नमक
पापड़ी- 3 से 4
मिक्स नमकीन/बॉम्बे मिक्स - 5 बड़े चम्मच
चना दाल नमकीन- 4 बड़े चम्मच
सेव नमकीन - 5 से 6 बड़े चम्मच
तली हुई मूंगफली - 3 से 4 बड़े चम्मच
कटे टमाटर -4 बड़े चम्मच
उबले हुए आलू
नमक
हरे धनिये की चटनी 2 tbsp
लाल चटनी
इमली चटनी
बारी कटा हरा धनिया
नींबू का रस
चना दाल
मूंगफली
बारी कटा प्याज
बारी कटा टमाटर
बारी कटा हरा धनिया
ग्रीन चटनी रेसिपी
हरा धनिया 1Cup
पुदीना 1/4 Cup
कटी हुई हरी मिर्च 4
लहसुन
स्वादानुसार नमक
काला नमक- 1/4 tsp
हींग - 2 pinch
जीरा - 1/4 tsp
मूंगफली -1 tbsp
नींबू का रस
पानी- 2tbsp
लहसुन चटनी सामग्री
लहशुन- 2tbsp
लाल मिर्च- 10
स्वादानुसार नमक
नमकीन सेव- 1 tbsp
नींबू का रास
मीठी चटनी के लिए सामग्री
इमली- 3 tbsp
गुड- 4tbsp
पानी- 3/4 cup
काला नमक- 1/4 tsp
नमक
लाल मिर्च पाउडर
गरम मसाला 1/4 tsp
क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   19 Feb 2025 12:45 PM IST