वायनाड उपचुनाव 2024: प्रियंका गांधी को टक्कर देंगी स्मृति ईरानी? जानिए सोशल मीडिया पर दिन भर क्यों छाया रहा फायरब्रांड भाजपा नेत्री का नाम
- रायबरेली से ही सांसद बने रहेंगे राहुल गांधी
- वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी
- स्मृति ईरानी भी वायनाड से लड़ सकती हैं उपचुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने बीते सोमवार को ऐलान किया कि राहुल गांधी अब रायबरेली सीट से ही सांसद बने रहेंगे। वहीं, केरल के वायनाड सीट से प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी। इसके बाद बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव हारने के बाद अब वायनाड से चुनाव लड़ सकती हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में स्मति ईरानी को अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वह लोकसभा नहीं पहुंच पाई हैं।
क्यों वायनाड से चुनाव लड़ सकती है स्मृति ईरानी?
लोकसभा चुनाव अब खत्म हो गया है और चुनावी नतीजे के बाद से ही स्मृति ईरानी खाली बैठी हुई हैं। ऐसे में उनके पास वायनाड से संसद पहुंचने का एक बेहतरीन विकल्प है। अंदरखाने में चर्चा है कि स्मृति ईरानी को बीजेपी वायनाड से चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि, अभी बीजेपी की ओर से इसे लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। साथ ही, बीजेपी ने वायनाड से अभी किसी प्रत्याशी को भी चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। ऐसे में अगर बीजेपी चाहे तो वह स्मृति ईरानी को एक और बड़ा मौका दे सकती है। बीजेपी का फैसला जो भी हो, बाद में स्पष्ट हो ही जाएगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर भी स्मृति ईरानी दिन भर ट्रेंड होती रहीं।
राहुल गांधी को चुनाव हरा चुकी है स्मृति ईरानी
बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से लोकसभा चुनाव हराया था। इस दौरान राहुल गांधी ने वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था। जिसके चलते वह पिछले चुनाव में वायनाड सीट से सांसद के रूप में चुने गए और लोकसभा पहुंचे। 2019 से पहले अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। लेकिन स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर अपनी राजनीतिक करियर का लोहा मनवाया था। साथ ही, अमेठी मतलब कांग्रेस का भी मिथक तोड़ दिया था। अमेठी से राहुल गांधी को चुनाव हारने के बाद स्मृति ईरानी को पहली बार मोदी कैबिनेट में भी जगह मिली। हालांकि, इस बार स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी में चर्चा है कि उन्हें राज्यसभा सांसद भी बनाया जा सकता है।
स्मृति ईरानी होगी वायनाड में बेहतरीन विकल्प
बीजेपी की फायरब्रांड नेता स्मृति ईरानी गांधी परिवार का काफी ज्यादा हमलावर रहती हैं। साथ ही, वह बीजेपी की ओर से एकमात्र नेता है जो संसद में गांधी परिवार काफी हमलावर रहती है। सदन में बीजेपी के पास इस बार कांग्रेस और गांधी परिवार को घेरने के लिए स्मृति ईरानी जैसी बड़ी नेता नहीं है। ऐसे में बीजेपी की भी कोशिश होगी वह स्मृति ईरानी को एक और मौका देकर लोकसभा भेजे। अगर स्मृति ईरानी को बीजेपी वायनाड से चुनाव लड़ने का मौका देती है तो इस बार उनका सीधा सामना राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी से होगा।
Created On :   18 Jun 2024 7:54 PM IST