हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने सीएम सैनी को क्यों कहा कटी पतंग? बीजेपी के इस फैसले के बाद सीएम पर कसा तंज

JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने सीएम सैनी को क्यों कहा कटी पतंग? बीजेपी के इस फैसले के बाद सीएम पर कसा तंज
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सियासत तेज
  • दुष्यंत चौटाला ने सीएम सैनी पर साधा निशाना
  • राज्य में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट उम्मीदवार बनाया गया है। जिस पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने सीएम सैनी पर तंज कसा है। चौटाला ने सीएम सैनी को कटी पतंग बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सीएम को करनाल से चुनाव ना लड़ाकर लाडवा से उतारना यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री कटी पतंग हैं।

लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे सैनी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। तब करनाल से तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विधायक थे। उन्होंने अपनी सीट इस्तीफा दिया था। जिसके बाद सैनी ने करनाल सीट से जून में उपचुनाव लड़कर जीत हासिल की। अब तीन महीने बाद सैनी नई सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, सैनी के लिए लाडवा सीट नया नहीं है। वह मुख्यमंत्री बनने से पहले कुरुक्षेत्र से सांसद थे। लाडवा सीट कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आती है।

दस साल राज्य में बीजेपी की सरकार

बीते दस सालों से हरियाणा में बीजेपी सत्तारूढ़ पार्टी रही है। साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई थी। तब आईएनएलडी 19 और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं। इसके बाद 2019 के विस चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। तब बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 31 और जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) को 10 सीटों पर जीत मिली थीं। वहीं, चौटाला परिवार की पार्टी आईएनएलडी केवल एक ही सीट जीत सकी थी। लेकिन इसके बाद बीजेपी ने जेजेपी के साथ राज्य अपनी सरकार बनाई। हालांकि, सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले जेजेपी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। अब जेजेपी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी ने पहली लिस्ट में किया बड़ा फेरबदल

90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार रात को 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। जिसमें करनाल से जगमोहन आनंद को टिकट मिला है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 10 मंत्रियों सहित 25 विधायकों को फिर से टिकट दिया है। वहीं, 3 मंत्रियों सहित 9 विधायकों के टिकट काटे हैं। इसके अलावा चार विधायकों की सीट बदली गई है। इसमें सीएम सैनी का भी नाम शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी ने 10 दलबदलु नेताओं को टिकट दिया है। खास बात यह है कि इसमें 6 नेता दो दिन पहले भी बीजेपी की सदस्यता ली है। इसके अलावा पहली लिस्ट में पार्टी ने सियासी परिवार से आने वाले छह नेताओं को टिकट दिया है।

Created On :   5 Sept 2024 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story