Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'क्या आप हिंदुओं के ट्रस्ट में हिंदू को...'

- वक्फ बिल को लेकर संजय सिंह का बयान
- राज्यसभा में संजय सिंह ने दी वक्फ पर टिप्पणी
- बिल से संविधान की हत्या की जा रही है- संजय सिंह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ बिल को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच पारित कर दिया गया है। इसके बाद आज से राज्यसभा में इसकी चर्चा हो रही है। वक्फ बिल को लेकर ही राज्यसभा में संजय सिंह ने कहा है कि, किसी भी धर्म के लोगों को खुश होने की कोई जरूरत नहीं है। ये वक्फ के बाद मंदिर, चर्च सबकी जमीन को लेकर अपने दोस्तों को भेंट कर देंगे। उन्होंने आगे कहा है कि, आप बिल को लेकर जितने भी मंदिर ट्रस्ट हैं उनमें दलित और पिछड़ों को शामिल कर लीजिएगा। इसके बाद भी राज्यसभा ने पक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
संजय सिंह का क्या है कहना?
संजय सिंह ने राज्यसभा में आगे कहा कि, क्या आप हिंदुओं के ट्रस्ट में गैर हिंदूओं को मेंबर बना सकते हैं। बिल से संविधान की हत्या की जा रही है। साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार ने शपथ दिया था कि 99 प्रतिशत वक्फ की संपत्ति डिजिटलाइज हो चुकी है। तब फिर अब आप फसाद करने के लिए एसा कर रहे हैं। आप फसाद करने वाले हिंदू हैं और हम सौहार्द वाले हिंदू हैं, किसी और की तरह नहीं।
बिल को वापस देने की मांग
संजय सिंह ने आगे कहा कि, आपने कैसे तय किया कि कौन मुस्लिम प्रैक्टिशनर है, क्या आप घरों में सीसीटीवी लगाएंगे, कौन नमाज पढ़ रहा है कौन नहीं पढ़ रहा है, आप ये कैसे तय करेंगे? अब भी मौका है आपके पास, जो भी संवैधानिक और बाबा साहेब के सिंद्धांतों के खिलाफ इस बिल को वापस ले लिया जाएं।
Created On :   3 April 2025 6:38 PM IST