पंजाब में पानी को लेकर सियासी बवाल: CM भगवंत मान का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, BBMB पर हरियाणा को जबरन पानी सप्लाई करने का लगाया आरोप

CM भगवंत मान का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, BBMB पर हरियाणा को जबरन पानी सप्लाई करने का लगाया आरोप
  • CM भगवंत मान का केंद्र सरकार पर तीखा हमला
  • हरियाणा को जबरन पानी सप्लाई करने का लगाया आरोप
  • पंजाब की पूर्व सरकारों पर भी जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पानी का अपना सालभर का कोटा पहले से ही पूरा कर लिया है। लेकिन, फिर भी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के माध्यम से हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के लिए दबाव बना रही है।

पंजाब में पानी पर गरमाई सियासत

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, "बीजेपी की केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के पानी को लेकर एक और गंदी चाल चली जा रही है, हम इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। बीजेपी जबरदस्ती भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) पर दबाव बना रही है कि हरियाणा को पानी दो। जबकि हरियाणा पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर चुका है।"

सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट करते हुए कहा, ''जल-बंटवारे के समझौतों के तहत, पंजाब हर साल 21 मई से 21 मई तक हरियाणा और राजस्थान को पानी आवंटित करता है। इस साल, हरियाणा ने मार्च के अंत तक अपना पूरा कोटा पहले ही खत्म कर दिया था, फिर भी वे अप्रैल और मई के लिए और अधिक पानी की मांग कर रहा है।"

सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार को घेरा

इस दौरान सीएम मान ने पंजाब की पूर्व सरकारों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "पहले इस बात की कोई पारदर्शी निगरानी नहीं थी कि कौन सा राज्य कितना पानी इस्तेमाल कर रहा है। पिछली सभी सरकारों ने मिलीभगत की और दूसरों को उनके हिस्से से अधिक पानी लेने दिया। हमने अब इस व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर दिया है।"

इतना ही नहीं, बल्कि सीएम मान ने पंजाब में बढ़ती सिंचाई मांगों पर भी फोकस किया। उन्होंने कहा कि राज्य में एक्स्ट्रा पानी देने की क्षमता ही नहीं है। सीएम मान ने कहा, "जब हमारे अपने किसानों को जरूरत है तो हम हरियाणा को अतिरिक्त पानी कैसे दे सकते हैं? इसके बावजूद, हमने मानवीय आधार पर 4,000 क्यूसेक पानी दिया। पंजाब से एक भी अतिरिक्त बूंद की उम्मीद मत रखिए। पानी हमारे किसानों की बुनियादी जरूरत है। कृपया हम पर दबाव डालना बंद करें।"

Created On :   29 April 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story