Pahalgam Attack Conspiracy: पहलगाम हमले को मोदी-शाह की साजिश बताने पर MLA अमीनुल गिरफ्तार, पार्टी ने किया किनारा

पहलगाम हमले को मोदी-शाह की साजिश बताने पर MLA अमीनुल गिरफ्तार, पार्टी ने किया किनारा
  • पहलगाम हमले को लेकर सियासी बयानबाजी शुरु
  • मोदी-शाह को लेकर विवादित बयान देने वाले विधायक गिरफ्तार
  • दर्ज हुआ था राष्ट्रद्रोह का मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच असम के धिंग से AIUDF विधायक हाजी अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी की वजह उनका वो बयान है जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले को मोदी-शाह की साजिश बताया था।

विधायक हाजी अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम आतंकी हमले के दूसरे दिन यानी 23 अप्रैल को दिया था। वे नगांव में पंचायत चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'हमें शक है कि फरवरी 2019 में पुलवामा में CRPF काफिले पर हुआ हमला और 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या सरकार की साजिश थी। अगर केंद्र सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं करती है। बल्कि इसके जरिए देश में हिंदू-मुस्लिमों को बांटने की राजनीति करती है, तो हम समझ जाएंगे कि ये अमित शाह और नरेंद्र मोदी की साजिश के तहत हुआ है।' इस बयान के बाद विधायक पर राजद्रोह का केस दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अमीनुल इस्लाम के इस बयान को बीजेपी ने राष्ट्रविरोधी बताया है। वहीं उनकी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने उनके बयान से दूरी बनाते हुए, इसे उनकी व्यक्तिगत राय बताया। पार्टी की ओर से कहा गया कि फिलहाल एक आंतरिक कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है। देश पर हमले के समय ऐसा बयान गलत है, हम पुलिस की जांच में मदद करेंगे।

क्या था MLA अमीनुल का पूरा बयान?

हाजी अमीनुल इस्लाम ने नगांव में पंचायत चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करते हुए असमिया भाषा में पहलगाम हमले पर बयान दिया। उन्होंने कहा, '6 साल पहले जब पुलवामा में 300 किलोग्राम RDX बरामद हुआ था, उस विस्फोट में भारत के करीब 42 CRPF जवान शहीद हुए थे। तब मैंने कहा था कि इसमें सरकार की साजिश है। देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करके 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए सरकार की साजिश के तहत पुलवामा अटैक हुआ था। तब भी मैंने निष्पक्ष जांच की मांग की थी।'

विधायक अमीनुल इस्लाम ने कहा, 'इन 6 सालों में केंद्र सरकार ने पुलवामा मामले की जांच नहीं की। ये 300 किलो RDX कैसे CRPF के काफिले में पहुंचा और कश्मीर के हाई सिक्योरिटी जोन में इसे कौन और कैसे लाया। केंद्र सरकार ने आज तक इसकी जांच नहीं की और न ही जनता को इसकी असली वजह पता चल सकी।'

उन्होंने आगे कहा, 'पहलगाम में जो गोलीबारी की घटना हुई, उसे लेकर BJP पूरे भारत में प्रचार कर रही है कि वहां आतंकवादियों ने लोगों से नाम पूछकर गोली मारी। जो हिंदू थे, उन्हें गोली मारी और मुसलमानों को छोड़ दिया। जबकि पीड़ितों ने बयान दिया है कि वहां किसी से नाम नहीं पूछा गया। उन्होंने चुपके से गोलीबारी की।'

AIUDF MLA यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'हमें शक है कि पुलवामा में जिस साजिशकर्ता ने 300 किलोग्राम RDX लाकर फरवरी 2019 में बम ब्लास्ट किया और 42 जवानों को शहीद किया, उसी साजिशकर्ता ने पहलगाम की घटना को भी अंजाम दिया। हम मांग करते हैं कि पहलगाम में हुई घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर ये जांच नहीं होती है तो हम ये मानने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि पहलगाम का हत्याकांड भी उन्होंने ही करवाया है।'

विधायक ने कहा, 'मेरा शक है कि कश्मीर में बार-बार केंद्र सरकार ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देती है, ताकि पूरे भारत में वो मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और नफरत का माहौल बनाकर राजनीति कर सके। इसलिए हम निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।'

Created On :   29 April 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story