राज्यसभा में वक्फ बिल पर नोंकझोंक: चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन का दिखा पुष्पा अंदाज, अनुराग ठाकुर के आरोपों पर पलटवार, कहा - मैं इस्तीफा दे दूंगा, झुकुंगा नहीं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में चर्चा जारी है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सांसद अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है। दरअसल, लोकसभा में बुधवार को अनुराग ठाकुर ने मल्लिकार्जुन खरेग पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि खरगे ने कर्नाटक में वक्फ की जमीन हड़पी है। इसके बाद गुरुवार को सदन में भाजपा और कांग्रेस के सांसदों में तीखी बहस देखने को मिली। अनुराग ठाकुर के इस दावे के खिलाफ खरगे ने सफाई दी।
मल्लिकार्जुन खरगे का अनुराग ठाकुर पर पलटवार
राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा, "अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।"
नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए माफी की मांग की।
मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं - खरगे
इसी बीच राज्यसभा में बिल पर हो रही चर्चा के दौरान खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने राज्यसभा में कहा, "अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।"
उन्होंने आगे कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए माफी की मांग की।
आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा - खरगे
खरगे ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद से इस्तीफा दे देना चाहिए। खरगे ने कहा, "अगर वह साबित कर दें कि वक्फ की किसी भी जमीन पर मेरा या मेरे परिवार का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।" खरगे ने कहा कि वह इन आरोपों से नहीं डरते क्योंकि वह एक मजदूर के बेटे हैं।
Created On :   3 April 2025 6:26 PM IST