Wakf Amendment Bill: 'तो मार हो जाएगी मार...', वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान आग बबूला हुए राधामोहन अग्रवाल, कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन पर किया तीखा पलटवार

तो मार हो जाएगी मार..., वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान आग बबूला हुए राधामोहन अग्रवाल, कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन पर किया तीखा पलटवार
  • लोकसभा के बाद राज्यसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन बिल
  • दोपहर एक बजे से शुरु हुई चर्चा
  • बीजेपी एमपी राधा मोहन अग्रवाल ने विपक्ष पर बोला हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में पास होने के बाद आज गुरुवार को राज्यसभा में भी पेश हुआ। इस पर दोपहर एक बजे से चर्चा हुए जो कि अभी भी जारी है। चर्चा के दौरान जब बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल के बोलने की बारी आई तो उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला किया। असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो बोलते हैं कि मैं कुरान पढ़ता हूं, मौलाना हूं। अग्रवाल ने कहा कि इससे बड़ी जीत मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा, 'कमिटी की बातों को बोलता नहीं लेकिन ये कहना पड़ेगा कि जब मैंने इन लोगों के सामने सवाल रखे तो एक भी बात का जवाब नहीं दिया। सिर्फ इतना कहते थे कि कुरान पढ़ते थे, मौलाना हैं। चलो मैं तो कुरान पढ़ता हूं लेकिन तुम तो मौलाना हो और बचपन से पढ़ते हो न। मैं पढ़ूं और बताऊं कि क्या लिखा है कुरान में। मार हो जाएगी मार। ये हिंदू की भलमनसाहत है जो कुरान पढ़कर तुम्हें बताता नहीं है।'

बोर्ड को दिया अभयदान

बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'सरकार इनकी थी तो इन्होंने वक्फ को अभयदान दे दिया और नारा दिया जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है। उत्तर प्रदेश में तो 74 प्रतिशत वक्फ की संपत्ति सरकार की जमीन पर कब्जा करके बनाई है। तेलंगाना में 50 प्रतिशत। पूरा अभयदान इनको मिला था। 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में 4 लाख 50 हजार संपत्ति और 6 लाख एकड़ जमीन और आज 2024 में 8 लाख 72 हजार संपत्ति और 37 लाख 94 हजार एकड़ जमीन हो गई। अब ये जमीन कहां से आई।'

कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं और नासिर हुसैन दोनों ही जेपीसी के सदस्य हैं। मैं इनसे कुरान को कोट करके कहा कि ये किस हदीस में लिखा है कि हमने कोई संपत्ति दान नहीं की तो तुम उसके वक्फ बाय यूजर से मालिकाना मान लोगे। इनके पास मेरे सवाल का जवाब नहीं था। इन लोगों ने मुझे मौलाना कहा।'

Created On :   3 April 2025 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story