उत्तरप्रदेश पॉलिटिक्स: पूर्व CM मुलायम सिंह की तारीफ, मायावती से अनबन, आखिर राजा भैया के क्यों बदल गए मिजाज, BJP को लेकर कह दी ये बात

पूर्व CM मुलायम सिंह की तारीफ, मायावती से अनबन, आखिर राजा भैया के क्यों बदल गए मिजाज, BJP को लेकर कह दी ये बात
  • कुंडी विधायक राजा भैया ने मीडिया से की बातचीत
  • पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात
  • भाजपा से गठबंधन के सवाल पर साफ किया रुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इस दौरान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के चीफ और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया महाकुंभ में हैं। वह महाकुंभ में अपने शिविर में रह रहे हैं। इस दौरान राजा भैया त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर बड़ा बयान दिया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा से गठबंधन करने पर अपनी बात रखी।

मुलायम सिंह यादव पर कही ये बात

राजा भैया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "सोशलिस्ट विचार हमारे कभी नहीं रहे। एक दौर था मायावती जी के शासन काल में जब सब हुआ। ये आप भी जानते हैं और मैं समझता हूं कि सारे दर्शक भी जानते हैं। मुलायम सिंह यादव जी का हम बहुत सम्मान करते हैं। हम उनकी सरकार में मंत्री भी रहे। अगर आज भारत हिंदू राष्ट्र है तो इसका सीधा सा मतलब है कि हिंदू बहुल है इसीलिए सेक्यूलर है।"

राजा भैया ने कहा, "कोई मुस्लिम बहुल देश सेक्यूलर नहीं होता है। अगर हो तो उदाहरण दे दीजिए।" जब उनसे बीजेपी के साथ गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया. उन्होंने कहा, "हमारा कोई बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं है। हम लोगों का कोई गठबंधन नहीं है। राजनीति कभी यह नहीं कहती है कि आप धर्म छोड़ दें। धर्म समर्थित राजनीति होनी चाहिए।"

भाजपा से गठबंधन पर साफ किया रुख

उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा करना हर हिंदू का अधिकार है। इसपर विचार करना चाहिए चाहे वो राजनीति में रहे या नहीं रहे। हालांकि इस बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनका बीजेपी के साथ तो गठबंधन नहीं है लेकिन सपा के साथ भी उनका कोई गठबंधन नहीं है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों के दौरान राजा भैया के बयान काफी सुर्खियों में रहे हैं।

Created On :   7 Feb 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story