बिहार सियासत: सीएम नीतीश के पाला बदलने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- वे चट्टान की तरह NDA में डटे रहेंगे

सीएम नीतीश के पाला बदलने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- वे चट्टान की तरह NDA में डटे रहेंगे

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा तेज है। हालांकि, सीएम नीतीश ने खुद यह साफ कर दिया है कि वह NDA में ही रहेंगे। उनकी पार्टी जेडीयू के भी कई नेताओं ने साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश पाला नहीं बदलने वाले हैं। इस बीच बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश एनडीए में ही रहने वाले हैं। वे चट्टान की तरह एनडीए में डटे रहेंगे।

    जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "INDIA गठबंधन का कोई मकसद नहीं है। जिसका कोई उद्देश्य ही नहीं है तो उसका टूटना तो स्वाभाविक है। नीतीश कुमार जी NDA में रहेंगे और वे चट्टान की तरह डटे हुए हैं। हम समझते हैं कि दो तिहाई बहुमत के साथ NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।"

    बिहार में अफवाहों का बाजार गर्म

    हाल ही में आरजेडी के मुखिया और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के पलटी मारने के संकेत दिए थे। जिसके बाद बिहार और देश की सियासत गर्म हो गई। आरजेडी के कई नेता कह चुके हैं कि 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से पहले नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ रहने वाले हैं। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म है।

    Created On :   9 Jan 2025 11:02 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story