महाराष्ट्र सियासत: उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे के बीच सुलह की अटकलें तेज, क्या आगामी निकाय चुनाव में दोनों भाई आएंगे साथ?

उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे के बीच सुलह की अटकलें तेज, क्या आगामी निकाय चुनाव में दोनों भाई आएंगे साथ?
  • महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज
  • राज ठाकरे-उद्धव ठाकरे के बीच मतभेद खत्म?
  • राज ठाकरे हुए उद्धव ठाकरे की पत्नी के भांजे की शादी शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल थमने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की चर्चा तेज हो गई है। दोनों भाईयों के बीच सुलह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार को राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के भांजे शौनक पातंकर की शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि, दोनों नेताओं ने आपसी सुलह को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया है।

कार्यक्रम में कई नेता हुए शामिल

आपको बता दें, कार्यक्रम बांद्रा पश्चिम के ताज लैंड्स एन्ड में था जहां कई सीनियर नेता मौजूद थे। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे आपसी अनबन को पीछे छोड़ कर आगामी निकाय चुनाव के लिए एक साथ मैदान में उतर सकते हैं।

सुलह की चर्चा तेज

अगर शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ एक साथ आते हैं तो इसका सीधा असर मराठी वोट बैंक पर पड़ सकता है। हालांकि, न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं की एक दूसरे से मुलाकात नहीं हुई क्योंकि वह अलग-अलग समय पर आए थे। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, शौनक पातंकर के पिता श्रीधर पातंकर ने बताया कि राज ठाकरे मात्र पारिवारिक संबंधों के चलते कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसको लेकर कयास लगाने की जरूरत नहीं है।

सालों से चला आ रहा मतभेद

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साल 2006 में आंतरिक विवाद के चलते अलग हो गए थे। जिसके बाद राज ठाकरे ने अपनी अलग सेना (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) बना ली। दूसरी ओर, शिवसेना का जिम्मा उद्धव ठाकरे के कंधो पर आ गया।

साल 2019 में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को टक्कर देने के लिए किसी को चुनाव में खड़ा नहीं किया था। लेकिन, जब राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम ने चुनाव लड़ा था तो उद्धव ठाकरे ने महेश सावंत को पार्टी का टिकट दिया था।

Created On :   16 Dec 2024 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story