लोकसभा चुनाव 2024: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में गैरमौजदू रहें उद्धव और ममता, संयोजक पद से ज्यादा नीतीश को सीट बंटवारे का टेंशन
- विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की वर्चुअल बैठक
- संयोजक बनने से नीतीश ने किया किनारा
- कांग्रेस से बने संयोजक -जेडीयू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक हुई, बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यत्र ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे गैर मौजूद रहें। बैठक का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया। मीटिंग का आयोजन आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और अन्य मुद्दों की समीक्षा के लिए किया गयाहै। आपको बता दें इससे पहले इंडिया गठबंधन की बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई और दिल्लीमें हो चुकी है। इस बार ये मीटिंग वर्चुअल हुई।
आपको बता दें विपक्षी इंडिया गठबंधन की पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं। 23 जून को पहली मीटिंग बिहार के पटना , 17 और 18 जुलाई को दूसरी मीटिंग बेंगलुरु, 31 और 1 सितंबर को तीसरी बैठक मुंबई में ,दिसंबर में चौथी बैठक दिल्ली में हुई थी। इन बैठकों में बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए एक विचार धारा वाली राजनैतिक पार्टियों को एक साथ लाने और सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। राज्यवार सीट बंटवारे को लेकर अलग अलग दलों की बैठकें भी हो चुकी हैं। अभी तक महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, आरजेडी और समाजवादी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अलग अलग बैठकें हो चुकी हैं।माना जा रहा है कि मीटिंग में राज्यवार सीट बंटवारों को लेकर अभी भी मामला फंसा हुआ है। माना जा रहा है कि इस वर्चुअल बैठक में इस मसले को सुलझाने पर अधिक फोकस रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन के संयोजक पद को अस्वीकार कर दियाष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि मुझे पद का लालच नहीं है, मेरी किसी पद में दिलचस्पी नहीं है। बल्कि सीटों का बंटवारा सही तरीके से होना चाहिए।
जदयू नेता संजय कुमार झा ने कहा, "मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) चाहते थे कि गठबंधन का संयोजक कांग्रेस से ही बने।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन और पार्टी नेता कनिमोझी करुणानिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक में शामिल हुए। सीट बंटवारे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और अन्य मुद्दों की समीक्षा के लिए बैठक चल रही है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक में शामिल हुए।
Created On :   13 Jan 2024 2:51 PM IST