लोकसभा चुनाव 2024: सियासी दलों के लिए आज का दिन खास, इंडिया और एनडीए की बड़ी बैठक, तय होगा सरकार बनाने का फॉर्मूला
- 5 जून को एनडीए और इंडिया गठबंधन की अहम बैठक
- एनडीए की बैठक में सरकार बनाने और शपथ समारोह पर चर्चा
- इंडिया गठबंधन में आगे की रणनीति पर मंथन की संभावना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 293 सीटों के साथ 272 वाले बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की। जबकि, कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन 234 सीटों के आंकड़े पर पहुंच गई है। जीत के जादुई आंकड़े को हासिल कर चुके एनडीए गठबंधन ने ये साफ कर दिया है कि अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। लेकिन ये फैसला इतना आसान नहीं है। बीजेपी खुद बहुमत हासिल नहीं कर सकी है, ऐसे में हर फैसला सोच समझकर करना होगा। लिहाजा ये माना जा रहा है कि फिलहाल दोनों ही दलों में बैठकों का दौर जारी रहेगा और सरकार बनाने के अलग अलग फॉर्मूले तय होंगे। जिसके तहत आज का दिन दोनों गठबंधन के लिए बेहद खास होने वाला है।
एनडीए की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
एनडीए बुधवार की शाम अपने सहयोगी दलों की बैठक बुला सकता है। इस बैठक में सरकार बनाने का दावा और फॉर्मूला पर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण पर भी खास चर्चा होने की उम्मीद है।सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और टीडीपीए नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। इन सबके बीच राष्ट्रपति भवन में सरकार बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में 5 से 9 जून तक आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
इंडिया गठबंधन की भी बैठक
नतीजों के रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार शाम इंडिया गठबंधन के घटकदलों की बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने अगली रणनीति पर विचार करने की बात कही। इसके अलावा इंडिया गठबंधन 5 जून को बैठक रख सकता है। जिसमें वह अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने के दावे और अन्य मुद्दों पर मंथन करेगी।
चुनाव में एनडीए-इंडिया का प्रदर्शन
इस बार भाजपा का प्रदर्शन फिका और कांग्रेस का अच्छा रहा। दरअसल, इस बार कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत दक्षिण और उत्तर भारत के कई राज्यों में शानदार वापसी भी हुई। हालांकि, भाजपा ने मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में तो क्लीन स्वीप किया। लेकिन, पार्टी को उत्तरप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे प्रमु राज्यों की ज्यादातर सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। इस लिहाज से सत्ता में तीसरी बार वापसी करने के बावजूद भाजपा को हार ही देखने पड़ी है।
Created On :   5 Jun 2024 12:30 AM IST