दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सहानुभूति बटोरना चाहते हैं, केजरीवाल की गाड़ी पर हुए हमले पर बोले बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा

सहानुभूति बटोरना चाहते हैं, केजरीवाल की गाड़ी पर हुए हमले पर बोले बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा
  • 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • निःसंदेह हम उसमें कानूनी कार्रवाई करेंगे- बीजेपी नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर हमले की काल्पनिक कहानियां गढ़ रहे हैं।

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमारे, मीडिया और अपने क्षेत्र के लोगों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं देते हैं। वह भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपनी कार चढ़ाने के बाद भाग रहे थे और दावा कर रहे हैं कि उन पर हमला हुआ। यह सहानुभूति बटोरने के लिए एक नाटक था। अगर हमारे कार्यकर्ताओं का अरविंद केजरीवाल की गाड़ी से टक्कर लगी है तो निःसंदेह हम उसमें कानूनी कार्रवाई करेंगे।

AAP का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफिले पर बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने AAP के आरोपों को खारिज करते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया। प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने नौकरी पर सवाल करने पर बीजेपी कार्यकर्ता के पैर को कुचल दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया।

केजरीवाल ने समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई

वहीं बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने इस मामले पर कहा कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई गई। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे एक बीजेपी कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं, जहां घायल कार्यकर्ता भर्ती है।

वर्मा ने आगे कहा कि पिछले 11 साल से दिल्ली में जो सरकार चल रही है, उसने दिल्ली में न सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाया है बल्कि दिल्ली को बर्बाद भी किया है। आज मैं देशवासियों और दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि आपको दिल्ली को बचाना है, 11 सालों में यमुना न सिर्फ गंदी हुई है, बल्कि नाले जैसी हो गई है।

हार के डर से बौखलाई बीजेपी

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा, 'हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।'

राज्य में सियासत गर्म

राज्य में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। इधर, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। राज्य में कुल 70 विधानसभा सीट है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी है। राज्य में बीते दस साल से आप की सरकार है। ऐसे एंटी इनकंबेंसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आप पर हमलावर दिख रही है।

Created On :   18 Jan 2025 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story