टेंशन बरकरार!: बिहार में अभी खेला बाकी, नीतीश कुमार की बिसात पलटने के लिए तेजस्वी यादव ने शुरू की तैयारी, इन नेताओं से साधा संपर्क!
- बिहार में अभी खेला बाकी- तेजस्वी
- नीतीश बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
- बिहार में अभी सियासी उलटफेर से संभव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में अगले दो-तीन दिन में बड़ा खेला हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में एनडीए की सरकार बना सकते हैं। इन सभी गहमागहमी के बीच शनिवार को आरजेडी ने विधायक दलों की बैठक बुलाई। बैठक को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा किया है। न्यूज एजेंसी ने बताया कि आरजेडी के विधायक दलों की बैठक के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि सीएम नीतीश आदरणीय थे और हैं। कई चीजें अभी नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं हैं। बैठक के दौरान तेजस्वी ने साफ कहा है कि बिहार में इस बार खेला होना संभव नहीं है। तेजस्वी यादव के बयान से साफ हो गया है कि इस बार आरजेडी इतनी आसानी से नीतीश कुमार को बीजेपी में शामिल नहीं होने देंगे।
तेजस्वी की रणनीति
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरजेडी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से संपर्क किया है। इस वक्त जीतन राम की पार्टी में चार विधायक मौजूद हैं। महागठबंधन ने मांझी को कई ऑफर दिए हैं। सूत्र की मानें तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मांझी को फोन किया है। इधर, कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं। तेजस्वी की कोशिश है कि मांझी की पार्टी के चार विधायकों को अपने पाले में लाया जा सके। हालांकि, तब भी बीजेपी और जदयू बिहार में सरकार बना सकती है।
बैठक के दौरान हुई चर्चा
आरजेडी के विधायक दल की बैठक में तेजस्वी ने यह भी कहा है कि महागठबंधन में आरजेडी के सहयोगी दलों ने सीएम नीतीश का हमेशा सम्मान किया है। मुख्यमंत्री हमेशा मेरे साथ मंच साझा करते थे। इस दौरान वे साल 2005 से पहले बिहार के बारे में गलती बताते थे। लेकिन मैंने कभी उनकी बात पर प्रतिक्रिया नहीं दी। तेजस्वी ने कहा कि अधिक लोग हमारे साथ खड़े हैं। बिहार में जो काम पिछले दो दशकों में नहीं हुआ है। वह हमने बीते कुछ समय में करके दिखाया है। चाहे वह नौकरी देना हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना हो। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी खेला होना बाकी है।
बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन से किनारा करने की अटकलों के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने सहयोगी दलों के साथ एक बैठक बुलाई थी। यह बैठक कई घंटों तक चली। आरजेडी सांसद मनोज झा ने बताया कि मीटिंग पॉजिटिव रही है। अलग-अलग राजनीति पहलुओं पर चर्चा हुई है। इससे पहले गणतंत्र दिवस के शाम में मनोज झा ने मीडिया से कहा कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जा रहे हैं तो उन्हें स्थिति साफ करनी चाहिए।
Created On :   27 Jan 2024 5:37 PM IST