उत्तरप्रदेश: एटा जिले में ठेला व्यापारी की मौत, सुरक्षा में तैनात थे दो गनर, हाईकोर्ट ने दिए थे सुरक्षा के आदेश
- शख्स की लंबी बीमारी के चलते मौत
- सपा नेताओं के खिलाफ कराई थी एफआईआर
- सपा नेताओं पर लगी थी एससी एसटी एक्ट
डिजिटल डेस्क, एटा। उत्तरप्रदेश के एटा जिले में ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले एक शख्स की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। ठेले व्यापारी की चर्चा एटा के साथ पूरे यूपी में हो रही है।दरअसल इस ठेले वाले शख्स की सुरक्षा में दो गनर लगे थे। अब आप सोच रहे होंगे की ठेले वाले की सुरक्षा में दो गनर क्यों लगाए गए। तो आपको बता दें ठेल व्यापारी को हाईकोर्ट के आदेश पर सुरक्षा मिली थी।
अमर उजाला के मुताबिक कुछ समय से रामेश्वर दयाल बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। इस दौरान भी पुलिसकर्मी वहां तैनात थे। मृत्यु की सूचना पर जैथरा चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
उच्च न्यायालय ने ठेले वाली व्यक्ति की सुरक्षा समाजवादी पार्टी के नेताओं के विरुद्ध की गई एफआईआर के चलते दी। ठेले वाले ने करीब दो साल पहले सपा नेता रामेश्वर सिंह और जुगेंद्र सिंह यादव सहित उनके परिजन के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सपा नेताओं पर बंधक बनाकर खेत का जबरन बैनामा कराने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मारपीट करने जातिगत आरोप लगे थे। सपा नेताओं ने इस मुकदमे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय के जस्टिस ने रामेश्वर दयाल की सुरक्षा के निर्देश एटा पुलिस को दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश के एटा जिले में ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले शख्स की सुरक्षा में दो गनर लगाए गए थे, आज उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें जैथरा कस्बे के गांधीनगर निवासी रामेश्वर दयाल ठेल लगाकर कपड़े बेचते थे। ठेल व्यापारी को हाईकोर्ट के आदेश पर सुरक्षा मिली थी। रामेश्वर की सुरक्षा में तैनात दो गनर घर से लेकर ठेले पर कार्य के दौरान तैनात रहते थे।
Created On :   15 Jun 2024 2:00 PM IST