'इंडिया' गठबंधन बैठक: विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की बैठक अब 17 दिसंबर को होगी : लालू यादव

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक अब 17 दिसंबर को होगी : लालू यादव
  • देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन में भाजपा को जीत मिली
  • इसी बीच, 'इंडिया' गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक के रद्द होने की खबर आई
  • अब, 17 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है

डिजिटल डेस्क, बक्सर। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन में भाजपा को जीत मिली। इसी बीच, विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक के रद्द होने की खबर आई। अब, 17 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है।

बक्सर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि अब 17 दिसंबर को 'इंडिया' गठबंधन की बैठक होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक में सभी लोग पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में 6 दिसंबर को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बैठक बुलाई थी। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बैठक से दूरी बना ली। कहा जा रहा है कि इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया।

वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली हार के बाद जदयू के निशाने पर आई कांग्रेस को राजद के प्रमुख लालू प्रसाद का साथ मिला है। लालू से जब कांग्रेस के कमजोर होने के संबंध में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है। मध्य प्रदेश में कुछ नेताओं की कमी रही, जिसके कारण हार का मुंह देखना पड़ा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2023 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story