आरक्षण वाले बयान पर घिरे भागवत: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से तेजस्वी यादव के पांच बड़े सवाल, दलित पिछड़ों के आरक्षण के हवाले से साधा निशाना

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से तेजस्वी यादव के पांच बड़े सवाल, दलित पिछड़ों के आरक्षण के हवाले से साधा निशाना
  • दलित पिछड़ों के आरक्षण के हवाले से साधा निशाना
  • मोहन भागवत से तेजस्वी यादव के पांच बड़े सवाल
  • महिला आरएसएस प्रमुख क्यों नहीं बनी?- मोहन भागवत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का अब बस यही कहना कि “दलितों-पिछड़ों का आरक्षण खत्म होगा तभी देश को असल मायनों में आजादी मिलेगी”, बाकी रह गया है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि उनके इस कथन से कि देश को असल स्वतंत्रता 2024 में ही मिली है। आरएसएस प्रमुख ने आज़ादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है। संघ के लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में अपना कोई योगदान नहीं था इसलिए ये अब बाकियों के योगदान को खत्म करने के नए प्रपंच रच रहे हैं। इनका संगठन तो स्वयं अंग्रेजों का दलाल और मुखबिर रहा है।

तेजस्वी यादव के पांच सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा है कि दलितों-पिछड़ों, मेहनतकश एवं कृषक वर्गों के ऐतिहासिक योगदान को कमतर करना ही आरएसएस का हमेशा से उद्देश्य रहा है। मोहन भागवत, देश गुलामी की तरफ अग्रसर है क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निम्नस्तर पर है, उस पर ध्यान दीजिए।

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत से कई सारे सवाल भी किए। जिसमें उन्होंने पूछा है कि

. देश के बहुसंख्यक दलितों-पिछड़ों को असल आजादी कब मिलेगी?

. दलित-पिछड़ा से घृणा करने वाले वर्ष पुराने संगठन आरएसएस के कर्ता-धर्ता बताए कि आज तक कोई दलित पिछड़ा आरएसएस का प्रमुख क्यों नहीं बना?

. महिला आरएसएस प्रमुख क्यों नहीं बनी?

. जातिगत जनगणना कब होगी?

. दलितों-पिछड़ों का आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में कब बढ़ेगा?

Created On :   15 Jan 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story