ट्रंप के ट्रैरिफ से बौखलाया विपक्ष: भारत से अमेरिका वूसलेगा 26% टैरिफ, तो AAP सांसद राघव चड्ढा ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा - 'यार ने ही लूट लिया घर यार का'
- अमेरिका ने भारत पर लगाया 26% ट्रैरिफ
- AAP सांसद राघव चड्ढा ने मोदी सरकार पर कसा तंज
- गाने भरे अंदाज में सरकार की ले चुटकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत, चीन समेत कई देशों पर नए सिरे से टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस दौरान अमेरिका ने भारत के लिए 26% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष निशाना साधने से नहीं चूक रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "टैरिफ वॉर: यार ने ही लूट लिया घर यार का। हमारी सरकार ने लाल कालीन बिछाई, लेकिन क्या सिला मिला!"
राघव चड्ढा का मोदी सरकार पर हमला
राघव चड्ढा ने कहा कि ट्रंप का यह फैसला भारत की अर्थव्यवस्था के लिए चौंकाने वाला है। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर उचित कदम उठाएगी। आप सांसद ने कहा कि चीन का उत्पादन शुल्क कम होने के कारण ज्यादा टैरिफ का उस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, विपक्षी नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार पर अमेरिका से अच्छे व्यापारिक संबंध बनाने में असफल रही है। लेकिन, अब तक इस पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन से कई देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने इस फैसले को अमेरिका के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है। ट्रंप ने कहा, "यह मुक्ति दिवस है, एक लंबे समय से प्रतीक्षित क्षण। 2 अप्रैल 2025 को हमेशा के लिए उस दिन के रूप में याद किया जाएगा, जब अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ, जब अमेरिका के भाग्य का पुन: उदय हुआ और जब हमने अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाने का काम शुरू किया।
ट्रंप ने भारत को बताया सख्त देश
उन्होंने आगे कहा, "हम अमेरिका को समृद्ध, महान और शक्तिशाली बनाने जा रहे हैं। अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिल पर केवल 2.4 प्रतिशत शुल्क लेता है। इस बीच, थाइलैंड और अन्य देश बहुत अधिक यानी 60 प्रतिशत तक शुल्क वसूल रहे हैं। भारत 70 प्रतिशत शुल्क लेता है, वियतनाम 75 प्रतिशत शुल्क लेता है, और अन्य इससे भी अधिक शुल्क वसूलते हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "भारत, बहुत, बहुत सख्त है। बेहद सख्त है। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) अभी-अभी यहां से गए हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा, "आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं। आपको समझना होगा, हमने उनसे सालों और दशकों तक शुल्क के नाम पर कुछ भी नहीं लिया और यह केवल सात साल पहले की बात है, जब मैं सत्ता में आया, तब हमने चीन के साथ इसकी शुरुआत की।"
Created On : 3 April 2025 9:33 AM