Bengal Politics: सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान, बोले - बीजेपी के सत्ता में आने पर जेल में होगीं ममता, संदेशखाली की महिलाओं पर झूठे केस कराने का लगाया आरोप
- संदेशखाली मामले को लेकर ममता सरकार पर बरसे सुवेंदु अधिकारी
- सत्ता में आने पर ममता बनर्जी को जेल भिजाने को कहा
- ममता ने कहा था लोगों को भड़काने के लिए बीजेपी ने पैसों का इस्तेमाल किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पं. बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने ने संदेशखाली की महिलाओं पर झूठे केस किए और उन्हें गिरफ्तार कराया। बीजेपी की सरकार यदि सरकार में आई तो जांच आयोग बनाया जाएगा और ममता बनर्जी को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, 'CM के इरादे बुरे हैं। ममता ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संदेशखली में महिलाओं की गिरफ्तारी की साजिश रची। शाहजहां शेख जैसे नेताओं के अत्याचारों के खिलाफ विरोध करने पर महिलाओं पर झूठे आरोप लगाए और गिरफ्तार किया।'
मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरबन में रैली को संबोधित करने के दौरान उन्होंने ये बात कही। बता दें कि एक दिन पहले ममता बनर्जी ने भी यहीं पर कार्यक्रम किया था। संदेशखाली की घटना के बाद पहली बार वे यहां पहुंची थीं। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा था कि संदेशखाली में विरोध-प्रदर्शन को भड़काने के लिए भारी मात्रा में पैसों का दुरुपयोग किया गया था। लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। फर्जी चीजें ज्यादा नहीं चलती हैं।
बशीरहाट में मुस्लिम वोटरों की वजह से जीती टीएमसी
रैली में सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बशीरहाट लोकसभा सीट टीएमसी ने जीती, इसके कारण मुस्लिम वोट बैंक है। संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी आगे थी। अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां से जीतेगी। क्योंकि हिंदू पहले से ही एकजुट हो चुके हैं। उन्होंने टीएमसी का उत्पीड़न देखा है।
हमें साजिश रचने वालों को खत्म करना होगा - ममता
30 दिसंबर की रैली में ममता ने कहा था कि संदेशखाली में फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत पैसा खर्च किया गया है। मैं चाहती हूं कि संदेशखली के लोग दुनिया में नंबर 1 बनें। हमें साजिश, धमकियों और फर्जी लोगों को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के पास बहुत पैसा है। इस पैसे का सोर्स सही नहीं है। इसलिए उस पैसे को मत उठाओ। ये झूठी पार्टी है। उनके झूठ से प्रभावित नहीं होना है। यदि संदेशखली में कुछ भी होता है तो मुझे एक सेकेंड में पता चल जाएगा। यदि मैं आपसे कुछ वादा करती हूं तो मैं उसे जरूर पूरा करूंगी। मैं यहां के लोगों की चौकीदार हूं।
Created On :   1 Jan 2025 2:53 AM IST