सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा खत, सदन के विशेष सत्र में महंगाई पर चर्चा की मांग
- सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र
- सदन में 9 मुद्दों पर चर्चा करने की मांग रखी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। सदन के विशेष सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी समेत 9 अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद जयराम रमेश ने जानकारी दी।
सोनिया गांधी के ये हैं मुद्दे
सदन के विशेष सत्र में महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा हो
अडाणी मामले पर जेपीसी की बनाने की मांग
किसानों के लिए एमएसपी
मणिपुर के हालात पर चर्चा
बाढ़ और सुखे की मार झेल रहे राज्यों के हालात पर चर्चा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023
जयराम रमेश ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। हमने तय किया है कि हम संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे। यह हमारे लिए जनता के मुद्दों को सामने रखने का मौका है और हर पार्टी अलग-अलग मुद्दों को सामने रखने की पूरी कोशिश करेगी।
(खबर में अपडेशन जारी है)
Created On :   6 Sept 2023 6:48 AM GMT