उत्तरप्रदेश: सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें बढ़ी

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें बढ़ी
  • रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
  • पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का किया गठन
  • सपा नेता पर चंदा नहीं देने पर फैक्ट्री तोड़े जाने का आरोप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें और बढ़ने जा रही है। आजम खान के खिलाफ 18 साल पुराना केस खुलने जा रहा है। सपा नेता खान पर जमीन कब्जा करने और चंदा नहीं देने पर फैक्ट्री तोड़े जाने का आरोप है। रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने बंद केस की फिर से जांच शुरु करने के आदेश पर रामपुर पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया है।

आपको बता दें ये केस 2004 का है। जब चंदा नहीं मिलने से नाराज आजम खान ने अफसर खान की फैक्ट्री तोड़वा दी। और जमीन पर कब्जा कर लिया था। इस मामले को लेकर बसपा सरकार के कार्यकाल 2007 में अफसर खान ने रामपुर के थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन यूपी में सपा सरकार बनने के बाद पुलिस ने इस मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया। लेकिन मामले को लेकर अफसर खान लगातार कोर्ट में प्रयास करते रहे। उनकी मौत के बाद उनके बेटे ज़ुल्फ़िकार ने रामपुर के एमपी एमएलए अदालत में इस केस की पुन: जांच की गुहार लगाई थी, इस पर कोर्ट ने आदेश देते आजम खान के विरुद्ध पुन: जांच के आदेश दिए। ज़ुल्फ़िकार ने कहा अब हम इंसाफ चाहते हैं।

केस को लेकर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कहा 2007 में थाना गंज में माला दर्ज हुआ था। तत्कालीन विवेचक के द्वारा मामले में विवेचना करने के बाद फाईनल रिपोर्ट दाखिल की थी। कोर्ट ने रिपोर्ट को निरस्त करते हुए अग्रिम विवेचना कराए जाने के लिए आदेश पारित किया है। अदालत के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई है।

Created On :   14 Feb 2025 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story