NDSL भगदड़ मामला: 'सनातन का उभार हुआ है', BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर का विपक्ष पर पलटवार, लालू यादव को भी जमकर घेरा

सनातन का उभार हुआ है, BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर का विपक्ष पर पलटवार, लालू यादव को भी जमकर घेरा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मचने से दर्दनाक हादसा हो गया था। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना पर बिस्फी विधानसभा से भाजपा हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दुख जताया है। इस भगदड़ में बिहार के भी 9 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, कई लोग घायल हो गए थे। इस बीच विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सनातन और हिंदुत्व का उभार हुआ है। ये व्यवस्था की चीज नहीं है आस्था की चीज है और आस्था के कारण इतने लोग उमड़ रहे हैं, जो व्यवस्था फेल हो रही है। ये दुखद है हमलोग पीड़ा में हैं। आगे से इसका ख्याल रखा जाएगा।

    दिल्ली भगदड़ मामला पर बोले हरिभूषण ठाकुर

    इस घटना पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसे लेकर रेलवे की नाकामी और सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। इस पर विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष किस तरह से कोरोना के टीका पर भी सवाल उठाते थे और वैक्सीन भी ले लिए।

    उन्होंने कहा कि विपक्ष सवाल भी उठाता है और जाकर स्नान भी कर लेता है। सनातन को कोसना और सनातन की शिकायत करना उनके खून में है। एक वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐसा करते हैं, लेकिन एक बहुत बड़ा वोट बैंक उनसे दूर हो रहा है।

    लालू यादव पर तीखा पलटवार

    इस दौरान हरिभूषण ठाकुर ने लालू यादव के बयान पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लालू तो स्वयं रेल मंत्री थे तो कई घटना हुई, तो कितनी बार इस्तीफा दिए। लालू यादव बेल पर हैं। लालू सजायाफ्ता हैं। उनके बोलने का बिहार में अब कोई मतलब नहीं है। ये आस्था की चीज है। इस आस्था के जनसैलाब में व्यवस्था फेल हो रही है। ये व्यवस्था की चीज नहीं है। आस्था की चीज है।

    Created On :   16 Feb 2025 11:56 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story