शिशु के जन्म के बाद तुरंत करें मंत्र ऐप पर पंजीकरण : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

शिशु के जन्म के बाद तुरंत करें मंत्र ऐप पर पंजीकरण : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
लखनऊ, 8 जुलाई (आईएएनएस)। जन्म के बाद लेबर रूम में ही शिशु का मंत्र ऐप पर डाटा फीड करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें। डाटा रियल टाइम होने से आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। यह निर्देश शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। जन्म के बाद लेबर रूम में ही शिशु का मंत्र ऐप पर डाटा फीड करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें। डाटा रियल टाइम होने से आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। यह निर्देश शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए।

अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी सीएमओ और महिला अस्पताल के सीएमएस मंत्र ऐप पर शिशुओं का रियल टाइम डाटा फीड कराना सुनिश्चित कराएं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मां-नवजात ट्रेकिंग एप्लीकेशन मंत्र ऐप शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने में सहायक साबित होगा। शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी रणनीति बनानी भी आसान होगी। प्रदेश में राजकीय चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर होने वाले प्रसव तथा संदर्भन संबंधी सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा लेबर रूम रजिस्टर को डिजीटाइज कर समस्त डाटा रियल टाइम में उपलब्ध कराने हेतु मंत्र ऐप विकसित किया गया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मौजूदा समय में 25,814 राजकीय स्वास्थ्य इकाइयों में मंत्र पर डाटा अंकन किया जा रहा है। इस ऐप पर 15 मई 2023 तक 2686675 संस्थागत प्रसवों का अंकन किया जा चुका है। मंत्र ऐप के तहत डाटा फीडिंग का काम बाकी के महिला संस्थानों में भी लागू किया जाए। इसका खाका तैयार किया जाए। अधिकारी समय-समय पर कार्यक्रम की समीक्षा करें। तकनीकी व दूसरी आने वाली अड़चनों को दूर करने का प्रयास करें।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2023 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story