दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: रमेश बिधूड़ी हैं बीजेपी की ओर से सीएम फेस, केजरीवाल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा दावा
- बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। जहां आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल सीएम फेस हैं। वहीं, बीजेपी ने अभी अपना सीएम फेस तय नहीं किया है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी दिल्ली के सीएम फेस हैं। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर है।
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं रमेश बिधूड़ी को भाजपा के सीएम उम्मीदवार बनने पर बधाई देता हूं। मैं बिधूड़ी जी से आग्रह करता हूं कि वे दिल्लीवासियों को बताएं कि पिछले दस सालों में बतौर सांसद उन्होंने क्या-क्या किया है। लोगों को तय करना है कि उनके लिए कौन सही है।"
केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
केजरीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया था कि अरविंद केजरीवाल ही सीएम का चेहरा होंगे। बीजेपी का पता नहीं चल रहा है कि उसका सीएम फेस कौन होगा।" पूर्व सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "बीजेपी की सीईसी की मीटिंग में तय हुआ है कि रमेश बिधूड़ी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार होंगे। अगले एक-दो दिन में सूत्रों के मुताबिक औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं।"
एक सार्वजनिक बहस होनी चाहिए- पूर्व सीएम केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता की ओर से मांग करता हूं कि रमेश बिधूड़ी बताएं कि दस साल बतौर सांसद उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया। वो अपना विजन बताएं कि दिल्ली के लोगों का उनका विजन क्या है। जब उनका औपचारिक ऐलान हो जाएगा तो जनतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए एक दिन दिल्ली के लोगों के सामने आम आदमी पार्टी और बीजेपी के जो भी सीएम का चेहरा होंगे, उनके बीच एक सार्वजनिक बहस होनी चाहिए।"
Created On :   12 Jan 2025 12:09 AM IST