दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली AIIMS की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर राहुल गांधी ने जेपी नड्डा और सीएम आतिशी को लिखा पत्र, जानिए क्या है डिमांड

दिल्ली AIIMS की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर राहुल गांधी ने जेपी नड्डा और सीएम आतिशी को लिखा पत्र, जानिए क्या है डिमांड
  • राहुल गांधी ने जेपी नड्डा और सीएम आतिशी को लिखा पत्र
  • दिल्ली AIIMS की बदहाल व्यवस्थाओं पर पत्र
  • हाल में दिल्ली AIIMS का दौरा किए थे राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली AIIMS में जारी असुविधाओं को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने AIIMS में जारी बदहाल व्यवस्था को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मरीजों और उनके परिवार को बेहतर सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर बात की है।

पत्र में राहुल गांधी ने कहा- देशभर से दिल्ली AIIMS आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। आसपास कूड़े-कचरे का भी ढेर लगा रहता है।

असुविधाओं के बारे में राहुल गांधी ने किया जिक्र

राहुल गांधी ने आगे कहा- इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का दिल्ली AIIMS आना यह भी दिखाता है कि लोग जहां रहते हैं वहां उन्हें सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। साथ ही आशा है कि केंद्र सरकार अगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत करने के लिए ठोस पहल करेगी और उसके लिए जरूरी संसाधनों को बढ़ाएगी।

हाल ही में राहुल गांधी ने किया था दिल्ली AIIMS का दौरा

बता दें कि, हाल ही में राहुल गांधी दिल्ली एम्स गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने आसपास के इलाकों को भी दौरा किया। जिसका उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा था- एम्स के बाहर नरक. देशभर से आए गरीब मरीज और उनके परिवार एम्स के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, खाना और न शौचालय और न ही पीने का पानी। बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं?

Created On :   20 Jan 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story