बिहार सियासत: राहुल गांधी ने पटना में BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात, जनसभा के दौरान कहा- पेपर लीक का सेंटर बन गया है बिहार

राहुल गांधी ने पटना में BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात, जनसभा के दौरान कहा- पेपर लीक का सेंटर बन गया है बिहार
  • राहुल गांधी ने कहा- पेपर लीक का सेंटर बन गया है बिहार
  • राहुल गांधी ने पटना में BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात
  • बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दी- राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार के पटना पहुंचे। जहां उन्होंने BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पटना में गर्दनीबाग धरनास्थल जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाक़ात की। उन्होंने बताया कि किस तरह BPSC अन्याय कर रही है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है। मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन फेल हो चुके इस इंजन से ग़रीब मेहनती छात्रों के सपनों को कुचला जा रहा है - युवा शक्ति के साथ अन्याय हो रहा है। सरकारी नौकरी की कोई भी भर्ती इनसे बिना पेपर लीक या धांधली के पूरी नहीं होती। छात्रों ने बताया कि BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होना चाहिए - इस दागदार परीक्षा को रद्द करके ईमानदारी से री-एग्जाम करवाना चाहिए।

राहुल गांधी ने आगे कहा- मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वह प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों के ख़िलाफ़ लाठी चार्ज करवाने और असंवेदनशीलता दिखाने की बजाए इनसे मिलकर इनकी मांगों को सुनें और गंभीरता से विचार करें। क्योंकि जब इतनी बड़ी परीक्षा में पेपर लीक होता है या किसी भी तरह की धांधली होती है तब दूर गावों से आकर, शहरों के छोटे-छोटे कमरों में तपस्या कर रहे लाखों ग़रीब छात्रों का सपना टूटता है और उनके साथ अन्याय होता है। आज के एकलव्य का अंगूठा काटकर, उन पर अन्याय नहीं किया जा सकता।

जनसभा के दौरान भी बरसे थे राहुल

इससे पहले 'न्याय योद्धा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक' में राहुल गांधी ने कहा कि बिहार पेपर लीक का सेंटर हो गया है। यहां शिक्षा का पूरा सिस्टम बिक गया है। बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। महंगाई बढ़ रही है और गरीब कुचले जा रहे हैं। हमें बिहार के किसान, मजदूर, गरीब समेत हर वर्ग के लिए लड़ना है। यहां BJP की विचारधारा को हराना है और संविधान की विचारधारा को जिताना है।

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी ने कहा कि बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दी है। आप लोग मेहनत करते हैं, काम करते हैं, GST देते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी देश का पूरा धन चंद अरबपतियों को सौंप देते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है। देश में जब भी बदलाव आता है, बिहार से आता है। अगला चुनाव बिहार में है और ये विचारधारा की लड़ाई है। आप सभी कांग्रेस के बब्बर शेर हो, RSS-BJP की विचारधारा को हमें हराना है। इंडिया गठबंधन BJP-RSS को हराएगा। अन्याय के खिलाफ न्याय के इस युद्ध में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी ताकत से लड़ रहा है। हम बापू के आदर्शों और बाबा साहेब के संविधान की हर कीमत पर रक्षा करेंगे।

महाराष्ट्र चुनाव पर बोले राहुल गांधी

'न्याय योद्धा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ वोटर का अंतर है। इन 1 करोड़ लोगों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट दिया, लेकिन लोकसभा में वोट नहीं दिया। हम चुनाव आयोग से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट मांग रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग वोटर लिस्ट देने को तैयार नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ संविधान और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है, जो 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलती है। दूसरी तरफ BJP-RSS की विचारधारा है, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाती है। BJP का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और उसका कार्यकर्ता ही कर सकता है।

Created On :   18 Jan 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story