उत्तर प्रदेश सियासत: क्रॉस वोटिंग के करने वाले विधायकों की बढ़ी मुश्किलें, लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने तोड़ा कनेक्शन, अब सपा रद्द करेगी इनकी सदस्यता!

क्रॉस वोटिंग के करने वाले विधायकों की बढ़ी मुश्किलें, लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने तोड़ा कनेक्शन, अब सपा रद्द करेगी इनकी सदस्यता!
  • क्रॉस वोटिंग के करने वाले विधायकों की बढ़ी मुश्किलें
  • लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने तोड़ा कनेक्शन
  • अब समादवादी पार्टी रद्द करेगी इनकी सदस्यता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा था। जब उनके ही 7 विधायकों ने अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग कर दी थी। इन विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की वजह से राज्यसभा में भाजपा के एक उम्मीदवार को जीत मिल गई थी। रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय और फूलपुर की पूजा पाल समेत इन विधायकों को लग रहा था कि सत्ताधारी पार्टी को समर्थन देने से इन्हें भी कुछ बड़ा मिलेगा। लेकिन अब इन सभी विधायकों को भाजपा की ओर से से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।

सपा लेगी सभी विधायकों के खिलाफ एक्शन

वहीं दूसरी तरफ इनकी मुश्किलें तब बढ़ गई जब समाजवादी पार्टी ने भी इनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि वह इन सभी विधायकों के खिलाफ विधानसभा स्पीकर से शिकायत करेगी। और इन सभी की सदस्यता रद्द कराएगी। अब हालात यह है कि यह विधायक न इधर के रहे न ही उधर के।

अगर इनकी सदस्यता गई तो यह उनके लिए बड़ा नुकसान होगा क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव में अभी तीन साल बाकी हैं। और इस लोकसभा चुनाव में भी इन्हें टिकट नहीं मिला था। अब अगर भाजपा की ओर से इन्हें उपचुनाव के टिकट नहीं मिले और इनकी सदस्यता रद्द हो गई तो यह किसी भी सदन के सदस्य नहीं रहेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा- नहीं मिलेगी माफी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इन विधायकों को घेरते हुए कहा कि धोखा देने वालों को माफी नहीं दी जाएगी। उनका कहना है कि गलती की माफी दी जा सकती है, लेकिन षड्यंत्र की नहीं। अखिलेश यादव इन सभी विधायकों से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। खास तौर पर इनकी नाराजगी ऊंचाहार सीट के विधायक मनोज पांडेय से ज्यादा है। मनोज पांडेय की ही वजह से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

आपको बता दें, मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं। जहां भाजपा को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही पूजा पाल, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष वर्मा और अभय सिंह जैसे विधायकों की सीटों पर भी भाजपा को जीत नहीं मिली थी। सियासी गलियारे में खबर है कि चुनाव के बाद से ही भाजपा ने इन सभी से कनेक्शन खत्म कर दिया था।

Created On :   21 Jun 2024 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story